ये भी पढ़ें- कोरोना: इन जिलों से आई राहत भरी खबर, स्वस्थ्य हो रहे ज्यादा लोग, घटी संक्रमितों की संख्या अधिक समय के लिए खुलेंगी दुकानें- सीएम ने कहा है कि मंडियां अधिक देर तक खोली जाएं, जिससे अधिक भीड़ न हो। रीटेल की मंडियों को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोला जाए। वहां नियमित रूप से सैनिटाइजेशन हो। मुख्यमंत्री ने वहां पीआरडी जवानों की तैनाती करने व हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य सरकारों से मांगी श्रमिकों की सूची- अपर प्रमुख सचिव ने कहा कि श्रमिकों को वापस लाने के लिए अन्य राज्यों से बात हुई। संबंधित राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर ही उन्हें यहां भेजा जाए। अवनीश अवस्थी ने बताया कि नासिक से प्रदेश के लिए ट्रेन चल चुकी है। वहां से सभी श्रमिक यूपी आ रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया है कि जब ट्रेन चले तो उससे पहले सभी की सूची यहां भेज दें जिसमें उनके स्वस्थ्य होने के रिपोर्ट मौजूद रहे। मख्यमंत्री ने अवैध रूप से आ रहे लोगों की प्रक्रिया को रोकने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि बिना इजाजत किसी की यूपी में एंट्री नहीं होगी।
4-5 दिनों में सभी अस्पतालों में होंगे वेंटिलेटर- साथ ही बताया कि कोरोना की चेन को तोड़ना आवश्यक है। कोविड अस्पताल में केवल कोरोना के मरीजों का ही इलाज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 52000 बेड की कार्यजोयना पूरी हो गई है। एक लाख तक यह संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिन जनपदों में एक भी वेंटिलेटर नहीं हैं वहां खाली पड़े वेंटिलेटर को पहुंचाए जाएं। 4-5 दिनों में सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर होने चाहिए। सीएम ने सुरक्षा के उपकरणों को बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।