लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 12 स्टार्टअप को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। इसमें तीन स्टार्टअप आईआईटी कानपुर के थे। जिसमें अंकित अग्रवाल का फूल, अक्षय श्रीवास्तव का एलसीबी फर्टिलाइजर और उसकी बहन काजल श्रीवास्तव का नाड़ी परीक्षण रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक-एक स्टार्टअप के बारे में जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े –
यूपी में पांच लाख लोगों के लिए रोजगार, अदाणी-बिरला समेत इंटरनेशनल कंपनियों ने दिया बड़ा मौका सभी ने ली इस लेदर की जानकारी फूल स्टार्टअप के आयुष ने बताया कि फूलों से धूपबत्ती व फ्लेदर बनाया जा रहा है। इस फ्लेदर से बैग, बेल्ट आदि तैयार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अक्षय और काजल के स्टार्टअप के बारे में भी जानकारी ली। अक्षय ने बताया कि पीएम के जाने के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व मंत्रालय की टीम ने जानकारी ली। यूपी के कृषि क्षेत्र को उन्नत करने के संबंध में जल्द अलग से मीटिंग की जाएगी।
लेदर की तरह उपलब्ध होंगी वस्तुएँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मेदी ने फूलों से बना लेदर देखकर कहा कि इससे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए चप्पलें बनाई जा सकती हैं। इसके साथ ही स्टार्टअप कर रहे युवाओं ने जिस तरह से लेदर के बैग, बेल्ट, पर्स आदि बनता है वैसे ही फूलों से बनी लेदर से भी बनाना शुरू किया है। इससे प्रदूषण और गंदगी भी नहीं होती है।