scriptपुलिस ने बढ़ाई अब्बास अंसारी की मुसीबत, तलाशी में यहां लोकेशन मिलने के बाद लिया बड़ा एक्शन, जल्द होने वाली है बड़ी कार्रवाई | last location of mla mukhtar ansari son abbas ansari traced | Patrika News
लखनऊ

पुलिस ने बढ़ाई अब्बास अंसारी की मुसीबत, तलाशी में यहां लोकेशन मिलने के बाद लिया बड़ा एक्शन, जल्द होने वाली है बड़ी कार्रवाई

– बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर गिरी गाज
– आखिरी लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस लेगी बड़ा एक्शन
 

लखनऊOct 15, 2019 / 12:40 pm

Karishma Lalwani

पुलिस ने बढ़ाई अब्बास अंसारी की मुसीबत, तलाशी में यहां लोकेशन मिलने के बाद लिया बड़ा एक्शन, जल्द होने वाली है बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बढ़ाई अब्बास अंसारी की मुसीबत, तलाशी में यहां लोकेशन मिलने के बाद लिया बड़ा एक्शन, जल्द होने वाली है बड़ी कार्रवाई

लखनऊ. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उनके बेटे अब्बास (Abbas Ansari) पर एसटीएफ की रडार है। अब्बास अंसारी पर एक ही लाइसेंस पर पांच असलहे लेने का आरोप है। इस मामले से संबंधित उनपर एफआईआर दर्ज होने के बाद एसटीएफ आरोपित की तलाश में है। पड़ताल करने पर अब्बास अंसारी की आखिरी लोकेशन पंजाब में मिली।
यह है पूरा मामला

लखनऊ के महानगर थाने में शनिवार 12 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर के मुताबिक, अब्बास पर एक ही लाइसेंसी असलहा अलग-अलग लाइसेंस पर लेने का आरोप है। इसके अलावा लखनऊ के पते पर लिए गए असलहे को दिल्ली के पते पर ट्रांसफर करा दिया गया। पुलिस ने धोखाधड़ी मानकर जरूरी तथ्य छिपाने और असलहे का गैरकानूनी इस्तेमाल करने के आरोप में अब्बास अंसारी को गिरफ्तार किया।
महानगर थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। माना जा रहा है कि पुलिस ने प्रशासन से आरोपित असलहों के दस्तावेज मांगे हैं। वहीं, पुलिस अब अब्बास अंसारी को नोटिस भी भेजने की तैयारी में है।

Hindi News / Lucknow / पुलिस ने बढ़ाई अब्बास अंसारी की मुसीबत, तलाशी में यहां लोकेशन मिलने के बाद लिया बड़ा एक्शन, जल्द होने वाली है बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो