उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ‘प्रदेश में 24 मार्च से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। परीक्षाओं में किसी भी विषय की परीक्षा पूरी होने से पहले उसका प्रश्न पत्र या उसका हल किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 4/10 के अंतर्गत दंडनीय और गैर जमानती अपराध है। किसी के मोबाइल या अन्य उपकरण पर ऐसा कृत्य पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।’
8373 केंद्रों पर होगी परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए एक लाख 16 हजार शिक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी 75 जिलों में पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों को जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जोड़ा गया और जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम को राज्य स्तर के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इसके साथ ही जोनल, सेक्टर और स्टेट मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। नकल करने वाले छात्रों के लिए फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया गया है।
किस दिन कौन सी परीक्षा यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हिंदी और सैन्य विज्ञान विषयों के साथ होगी। 24 मार्च को पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी परीक्षा होगी। वहीं इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी।
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश – कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क पहनना अनिवार्य – परीक्षा केंद्र में और बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा – एक कक्षा में 25 से अधिक छात्रों को बैठने की अनुमति नहीं