1. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हेट स्पीच को लेकर सरवोच्च न्यायालय पहले ही निर्देश दे चुका है। ऐसे में कोई भी नेता या कार्यकर्ता हेट स्पीच का प्रयोग करते हैं, तो सख्त कार्रवाई होगी।
2. चुनाव आयोग के अनुसार, आयोग ने इस बार धनबल को रोकने के लिए जांच एजेंसियों से संपर्क किया है। यदि कोई नेता या उनके कार्यकर्ता चोरी-छिपे धनबल का प्रयोग करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
3. चुनाव आयोग ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद यदि किसी ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की कोई फर्जी खबर फैलाई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें, चुनाव आयोग ने फर्जी खबरों की पहचान के पूरा सेटअप तैयार किया है।
4. इस बार चुनाव आयोग उन उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त हैं, जिनके क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं। ऐसे में इलेक्शन कमीशन का कहना है कि राजनीतिक पार्टीयों को इस बात की जानकारी देनी होगी कि उन्होंने क्रिमिनल रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें टिकट क्यों दिया? इसके लिए पार्टीयों को अखबारों और टीवी चैनलों पर विज्ञापन देना होगा।
5. आयोग के अनुसार, सभी पार्टीयों के स्टार कैंपेनर को पर्सनल अटैक करने से बचना होगा। अगर वे इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकती है। 6. चुनाव ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टीयां अपने कैंपेन में किसी भी छोटे बच्चों का प्रयोग न करें।
7. गलत विज्ञापन देते हुए अगर कोई राजनीतिक पार्टी सामने आती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 8. कैंपेन के दौरान पार्टीयों को जाति और धर्म की चर्चाएं नहीं करनी चाहिए। सभी पार्टीयों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा।
9. दलों को निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी सोशल मीडिया पर किसी भी पार्टी और नेता को बदनाम करने वाली पोस्ट शेयर न करें। 10. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी पार्टीयां अपने संगठनों को सही सलाह दें। साथ ही कामकाज को पारदर्शी भी रखें।