जिला समाज कल्याण अधिकारी आरवी सिंह ने बताया कि अगर आपकी आपकी उम्र 35 वर्ष है और आप 5000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन के लिए निवेश करना चाहते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा। ऐसे में 2.66 लाख रुपये होगा, जबकि अगर 18 वर्ष की उम्र में कोई इस प्लान से जुड़ता है तो उसे मात्र 1 लाख 4 लाख रुपये ही जमा करने होंगे। स्पष्ट है कि कम उम्र में इस योजना से जुड़ने पर अधिक लाभ मिलता है। अटल पेंशन योजना के तहत मासिक, तिमाही और छमाही प्रीमियम जमा करने का विकल्प मिलता है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अटल पेंशन योजना के तहत रुपये निवेश करने पर इनकम टैक्स छूट का फायदा मिलता है। इस योजना में एक व्यक्ति सिर्फ एक ही अकाउंट खोल सकता है। हालांकि, कई बैंकों में अटल पेंशन योजना के तहत अकाउंट खोलने की सुविधा है।
अटल पेंशन योजना के तहत एक और फायदा है। अगर इस योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मौत 60 साल के पहले या बाद में हो जाती है, तो पेंशन की राशि उसकी पत्नी या नामिनी को मिलेगी। लेकिन यदि निवेशकर्ता और उसकी पत्नी समेत दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार वारिसी को नॉमिनी मानकर पेंशन देती है।
अटल पेंशन योजना की खास बातें
– 18 से 40 वर्ष तक की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
– निवेशकर्ता को 60 वर्ष की उम्र के बाद से जीवन भर के लिए मासिक पेंशन मिलती है
– अटल पेंशन योजना के तहत न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये है
– परिपक्वता (मैच्योरिटी) से पहले लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन उसके जीवनसाथी को मिलेगी
– पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जाने पर पेंशन की राशि नॉमिनी को मिलेगी
– किस्त लगातार जमा होनी चाहिए, कॉन्ट्रिब्यूशन रुकने पर खाता फ्रीज कर दिया जायेगा
– योजना के तहत सब्सक्राइबर को कम से कम 20 वर्षों तक लगातार प्रीमियम जमा करना जरूरी है
– अटल पेंशन योजना में 50 फीसदी राशि सब्सक्राइबर और 50 फीसदी केंद्र सरकार देती है