उम्र सीमा प्लान का लाभ लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 12 वर्ष होनी चाहिए। यह पॉलिसी बच्चे के 25 वर्ष के होने पर मैच्योर होती है। यह पॉलिसी आप 75,000 के सम इंश्योर्ड के लिए ले सकते हैं।
पॉलिसी पर कैसे दे सकते हैं प्रीमियम जीवन तरुण पॉलिसी में मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्रीमियम दे सकते हैं। अगर किसी टर्म में आप प्रीमियम जमा करने से चूक जाते हैं तो तिमाही से लेकर सालाना आधार पर प्रीमियम जमा करने वालों को 30 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। हर महीने पेमेंट पर 15 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाता है।
निवेश पर मिलेगा रिटर्न यह स्कीम बच्चे के 25 वर्ष पूरा करने पर मैच्योर होती है। मैच्योरिटी पर आपको डबल बोनस मिलेगा। आप कम से कम 75,000 के लिए सम इंश्योर्ड के लिए पॉलिसी ले सकते हैं। इसकी कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। अगर आप इस स्कीम में हर माह 2800 रुपये यानी कि रोजाना के आधार पर 100 रुपये का निवेश 20 साल के लिए करते हैं, तो बच्चे के 25 वर्ष के होने पर आपको 15,66,000 रुपये मिलेंगे।
स्कीम की खास बातें – पॉलिसी के तहत आपको दो बोनस मैच्योरिटी पूरा होने के साथ दिया जाता है। – इसमें पांच साल की मैच्योरिटी अवधि होती है। इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
– योजना में 125 फीसदी सम इंश्योर्ड बेनिफिट होता है। – पॉलिसी चालू रहने के बीच माता-पिता की मौत हो जाने पर, जो कि प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो भविष्य के प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है।
– आपको 26 लाख रुपये का बीमा लाभ भी मिलता है।