scriptदिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन | Know about Divya Kashi Yatra Train What is connection PM Modi IRCTC | Patrika News
लखनऊ

दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन

IRCTC offers Divya Kashi Yatra आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक तोहफा दिया है। अगर काशी की यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत दिव्य काशी यात्रा में अपना टिकट बुक कराएं। दिव्य काशी यात्रा ट्रेन का कमर्शियल संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से शुरू होगा।

लखनऊJan 22, 2022 / 11:18 pm

Sanjay Kumar Srivastava

दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन

दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन

आईआरसीटीसी ने अपने उपभोक्ताओं को एक तोहफा दिया है। अगर काशी की यात्रा करना चाहते हैं तो तुरंत दिव्य काशी यात्रा में अपना टिकट बुक कराएं। दिव्य काशी यात्रा ट्रेन का कमर्शियल संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से शुरू होगा। शुक्रवार को गुजरात सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के अवसर पर वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि, एक स्पेशल ट्रेन कल से दिव्य काशी यात्रा के लिए भी दिल्ली से शुरू होने जा रही है। दिव्य काशी यात्रा में काशी विश्वनाथ मंदिर विश्वनाथ कॉरिडोर सहित बनारस के तमाम धार्मिक स्थलों का दर्शन और भ्रमण कराया जाएगा। 4 रात 5 दिन की यह यात्रा 22 मार्च को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी।
दिव्य काशी यात्रा ट्रेन क्यों चलाई

काशी का पौराणिक महत्व पर्यटकों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। 2017 के बाद से काशी अपने नए रूप में दिखने लगी है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप को लोग देखना चाहते है। काशी के कायाकल्प के बाद हर कोई काशी के विकास से रूबरू होना चाहता है। वाराणसी में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। काशी के विकास मॉडल को देखकर और सैलानियों की मांग पर इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज़्म कॉर्पोरशन लिमिटेड दिव्य काशी यात्रा नाम से ट्रेन चलाने जा रही है।
यह भी पढ़ें

वाराणसी की जनता की खुली किस्मत, पीएम मोदी देंगे 23 दिसम्बर को 2095.67 करोड़ रुपए की सौगात

दिव्य काशी यात्रा ट्रेन का किराया जानें

आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद झा ने बताया कि, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इस ट्रेन के चलाए जाने के बारे में घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि काशी देखने वाले सैलानियों की मांग पर “दिव्य काशी यात्रा” ट्रेन चलाई जा रही है। जिसका कमर्शियल संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से होगा। प्रथम और द्रितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीटें है। 4 रात और 5 दिन का यात्रा पैकेज़ होगा। जिसमें खाना, रहना और वाराणसी के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर घूमना शामिल है। प्रथम श्रेणी कम्फर्ट कैटेगरी प्रति व्यक्ति 29950 और द्वितीय श्रेणी कम्फर्ट कैटेगरी में 24500 किराया होगा।
यह भी पढ़ें

स्वर्वेद मंदिर के बारे में जानकर चौंक जाएंगे, ऐसा मंदिर जो सिर्फ वाराणसी में है दुनिया में और कहीं नहीं

दिव्य काशी यात्रा में इन मंदिरों के होंगे दर्शन

दिव्य काशी यात्रा में श्रद्धालुओं को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा माता मंदिर, भारत माता मंदिर, तुलसी मानस मंदिर आदि मंदिरों में दर्शन पूजन और भ्रमण कराया जाएगा।
दिव्य काशी यात्रा का पूरा शेड्यूल जानिए

22 मार्च दोपहर 4:00 बजे ट्रेन काशी के लिए रवाना हो जाएगी। दूसरे दिन 23 मार्च की सुबह ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। जहां से यात्रियों को सारनाथ ले जाया जाएगा। सारनाथ का भ्रमण करने के बाद दोपहर में होटल में विश्राम के बाद शाम को पर्यटकों को ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर का भ्रमण कराया जाएगा। 24 मार्च को सुबह काल भैरव का दर्शन कराने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन और नौका विहार कराया जाएगा। शाम को दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध आरती दिखाई जाएगी। 25 मार्च को सुबह संकट मोचन मंदिर तुलसी मानस मंदिर दुर्गा माता मंदिर और भारत माता मंदिर के दर्शन और भ्रमण कराया जाएंगे। इसके बाद शाम को सभी प्रेरकों को वाराणसी से दिल्ली वापस ले आया जाएगा। यह ट्रेन 26 मार्च की सुबह दिल्ली वापस पहुंचेगी।
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन टिकट

इस यात्रा के लिए वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर विजिट किया जा सकता है। पर्यटक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।
रामायण सर्किट यात्रा रही हिट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने राम भक्तों के लिए ‘देखो अपना देश योजना” के तहत रामायण सर्किट यात्रा की शुरुआत की थी। जिसमें भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक की उन तमाम जगहों का दर्शन और भ्रमण कराया गया था।

Hindi News / Lucknow / दिव्य काशी यात्रा ट्रेन के बारे में जानें, पीएम मोदी से इसका क्या है कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो