बीते कुछ दिनों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत के संकेत दिए थे। इसके लिए उन्होंने कभी कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली सीट अमेठी को चुना। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि अमेठी की जनता मुझसे यह उम्मीद करते हैं कि अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं तो मैं ही उनका प्रतिनिधित्व करूं। क्योंकि अमेठी ने पिछली बार जिसे (स्मृति ईरानी) अपना सांसद चुना था, वह सिर्फ और सिर्फ गांधी परिवार पर हमला बोलने के बारे में चिंतित है, क्षेत्र का विकास और लोगों की भलाई के बारे में चिंता ही नहीं है।
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि वर्षों तक…गांधी परिवार ने रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में कड़ी मेहनत की है, लेकिन अब अमेठी की जनता अपने मौजूदा सांसद से परेशान हैं। इन क्षेत्रों की जनता को लगता है कि उन्होंने वर्तमान सांसद को चुनकर गलती की है। जब अमेठी की जनता को लगेगा कि उन्होंने बड़ी गलती की है और जब उन्हें लगेगा कि वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य वापस आए या वे चाहेंगे कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं… तब वे कांग्रेस को बड़ी जीत दिलाएंगे।