ये भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा- विकास दुबे ने सबसे ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या की विकास ने कहा, जो बोल रहा हूं वही करो- जब राहुल ने जेसीबी रोड पर खड़े करने पर आपत्ती जताई तो विकास दुबे ने उससे गुस्से में कहा कि जितना बोला है उतना करो। राहुल को जेसीबी खड़े करने के बाद विकास के घर की छत पर बुला लिया गया। जहां पर पहले से ही 20-25 लोग हथियार लिए खड़े हुए थे। राहुल के अनुसार उसके कुछ देर बाद लगभग 15 मिनट तक फायरिंग होती रही है। बाद में पता चला कि पुलिस पर फायरिंग की जा रही है। इसके कुछ ही देर बार पुलिस पर हमला करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए।
ये भी पढ़ें- विकास दुबे एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, यूपी पुलिस ने कहा- फेंक एनकाउंटर कहना सही नहीं विकास का यह था कोडवर्ड- राहुल पाल ने यह भी कहा कि विकास दुबे ने फायरिंग रोकने के लिए एक कोडवर्ड बोला। वह कोडवर्ड था ‘बन काट’। विकास के यह बोलते ही गोली चलाने वाले सभी साथी रुक गए।
यह लोग थे मौके पर- ड्राइवर ने यह भी बताया कि ज्यादातर लोग बिकरू गांव के ही थे। विकास दुबे के अतिरिक्त मौके पर धीरू, प्रभात मिश्र, अमर दुबे, अतुल, जिलेदार, शिवम, प्रेम प्रकाश, एक और शिवम के अलावा कई नए लोग भी थे।
उसी जेसीबी से पुलिस ने गिराया विकास का घर- वारदात के अगले दिन कानपुर पुलिस को जब पता चला कि इसी जेसीबी से पुलिस वालों का रास्ता जाम किया गया था, तो उसने जेसीबी से बिकरू गांव में विकास दुबे की आलीशान कोठी को धराशाई कर दिया था।