scriptकंगना रनौत ने वरुण गांधी को सोशल मीडिया पर धोया, बोली ‘जा और रो अब’, बढ़ रहा विवाद… | Kangana reply varun Gandhi at instagram against tweet | Patrika News
लखनऊ

कंगना रनौत ने वरुण गांधी को सोशल मीडिया पर धोया, बोली ‘जा और रो अब’, बढ़ रहा विवाद…

बताते चलें बीते दिनों कंगना रानौत के बयान को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर कंगना रानौत के बयान को लेकर आलोचनाएं कर रहे हैं कंगना के बिवादित बयान पर वरुण गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसका जवाब देते हुए कंगना ने वरुण गांधी पर पलटवार किया है।

लखनऊNov 12, 2021 / 08:23 am

Prashant Mishra

kangna.jpeg
लखनऊ. विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने वरुण गांधी पर पलटवार करते हुए वरुण गांधी को तीखा जवाब दिया है। कंगना राणावत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वरुण गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि मैंने अट्ठारह सौ सत्तावन के देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम का भी जिक्र किया था जो नाकामयाब रहा था जिसके बाद ब्रिटिश का अत्याचार और बढ़ गया, हालांकि लगभग 100 साल बाद गांधीजी के भीख मांगने पर हमें आजादी मिली, ‘जा और रो अब’
बताते चलें बीते दिनों कंगना रानौत के बयान को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। लोग सोशल मीडिया पर कंगना रानौत के बयान को लेकर आलोचनाएं कर रहे हैं कंगना के बिवादित बयान पर वरुण गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसका जवाब देते हुए कंगना ने वरुण गांधी पर पलटवार किया है।
बीते दिनों कंगना रनौत एक टीवी कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा था कि सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो यह लोग जानते थे कि खून बहेगा, लेकिन यह भी याद रहे की हिंदुस्तानी हिंदुस्तानी का खून न बहाएं, उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई पर वह आजादी नहीं थी वो भीख थी और जो आजादी मिली वो 2014 में मिली। कंगना के इस बयान पर वरुण गांधी ने एक ट्वीट किया था जिसमें वरुण ने लिखा था कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारों का सम्मान और अब शहीद मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्र सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार, इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह कंगना राणावत ने वरुण गांधी के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना का विवादों से पुराना नाता है वरुण गांधी व कंगना राणावत के बीच में चल रही सोशल मीडिया वार के बीच कंगना राणावत के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीति मेनन ने कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत की है जिसमें कंगना के भड़काऊ बयानों का जिक्र किया गया है।

Hindi News / Lucknow / कंगना रनौत ने वरुण गांधी को सोशल मीडिया पर धोया, बोली ‘जा और रो अब’, बढ़ रहा विवाद…

ट्रेंडिंग वीडियो