भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. बीपी जैन ने बताया कि नई शिक्षका नीति में शिक्षकों के सम्मान की जोरदार सिफारिश की गई है। इसलिए मसौदे में शिक्षकों को अध्यापन पर जोड़़ दिया गया है अौर उन्होंने हर हाल में ट्रेनिंग के बाद नौकरी देने की सिफारिस की गई है। नई शिक्षा नीति केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है अौर इस पर देश भर से सुझाव मांगे जा रहे है। इसी क्रम में लखनऊ में उत्तर प्रदेश के शिक्षाविदों अौर अनेक कुलपतियों का जमावड़ा हो रहा है।
भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक प्रो. वृषभ प्रसाद जैन ने बताया कि अम्बेडकर केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो.संजय सिंह,रूहेलखंड विवि के कुलपति प्रो.अनिल कुमार शुक्ला शिक्षविद अमिता वाजपेयी समेत तमाम विवि के संकायाध्यक्ष, प्राचार्य,अध्यापक, निदेशक आदि कार्यक्रम में अपने विचार रखेंगे । कार्यशाला में हुए विचार विमर्श और सुझावों को शिक्षा नीति 2019 के मसौदे में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।