scriptबीजेपी के चार साल पर जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल | JDU leader Pawan kumar statement on PM Modi sarkar in Patrika KeyNote | Patrika News
लखनऊ

बीजेपी के चार साल पर जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

परिपक्व राजनीति में दल से ऊपर कार्यो का मूल्यांकन जरूरीः पवन

लखनऊApr 07, 2018 / 04:20 pm

धीरेंद्र यादव

Pawan kumar

Pawan kumar

लखनऊ। पत्रिका की नोट 2018 में मोदी सरकार के चार साल में भारत विषय पर परिचर्चा में जदयू नेता पवन कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार के सहयोगी दल के रुप में कहता हूं कि तीन-चार विषय ऐसे हैं जिसमे दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर केन्द्र में आज की सरकार को सोचना होगा।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तान की सरकार के बस में वहां की सेना नहीं: कंवल सिब्बल

ये वायदे कितने हुए पूरे
आर्थिक स्तर पर कुछ वायदे ऐसे थे, जिसके बल पर लोगों ने आपार समर्थन दिया। खास तौर पर युवाओं में जो रोजगार का वायदा किया गया था, वह पूरा हुआ की नहीं। नहीं हुआ तो क्यों नहींं पूरा हुआ। किसान की हालत सुधरी की नहीं। अधिकतम मूल्य देने का वायदा हुआ था, जिसका क्रियान्वयन हुआ या नहीं, किसानों की हालत में कितना सुधार हुआ। सरकार ने कूटनीतिज्ञ के क्षेत्र में जिस तरह का आश्वासन दिया गया था पाकिस्तान चीन के साथ संबंध उसका क्या हुआ। क्या नयी नीति बन पायी है या वह सिर्फ जुमला था।
यह भी पढ़ें

सच्चाई के मार्ग पर चलना कठिन, लेकिन पत्रिका एक सच है: गुलाब कोठारी


क्या फिर धर्म के नाम पर मांगेगे वोट
उन्होंने कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ नीति क्या है। मैं सहयोगी दल के रुप में भी इसे ढूंढ रहा हूं। कोई भी देश अमन, भाईचारा के बिना नहीं चलता। कुछ आवाज सुनने में आती है जो हिंसा व घृणा से समाज को बांटती है, क्या केन्द्र सरकार व पीएम सरकार ऐसे चीजों को रोकने के लिए कुछ कर सकती थी कि नहीं। परिवक्त लोकतंत्र में इन चीजों का मूल्यांकन हो। 2019 का चुनाव आ गया है। क्या हम फिर उसी घिसी पिटी चीजों पर वोट मांगेगे। हम धर्म के नाम पर वोट मांगेगे या कुछ नई चीजें सामने आएंगी। हम कुछ नया विजन लेकर जनता के बीच जाएंगे।
यह भी पढ़ें

योगी संत हैं और सच्चाई पर चलने के साथ राजनीति का भी

ध्यान रखना होता है : गुलाब कोठारी

Hindi News / Lucknow / बीजेपी के चार साल पर जदयू नेता ने दिया बड़ा बयान, पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो