उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त की ओर से 13 जिलों पर अलर्ट राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार हमीरपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, बांदा, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, आगरा, शाहजहांपुर, गोरखपुर, सीतापुर, मऊ, लखीमपुर खरी, बहराइच, गोंडा के 605 गांव बाढ़ की चपेट में अक्सर आ जाते हैं।
उत्तर प्रदेश में मानसून आने का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में जून के तीसरे सप्ताह में मानसून आने का अलर्ट हुआ है। बिहार से सटे पूर्वी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बलिया, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुमान के हिसाब से दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून जून के चौथे सप्ताह की जगह तीसरे सप्ताह ही दस्तक दे सकता है।