ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर यूपी कैबिनेट में हुई गहन चर्चा, सीएम योगी ने किए बड़े ऐलान, जानें सभी पांच फैसलों के बारे में यात्रियों में दिखा कन्फ्यूजन- बीते रविवार को लखनऊ मेल व लखनऊ-दिल्ली एसी से सफर करने वाली यात्रियों को कंबल न मिलने के कारण दिक्कत हुई थी। वह असमंजस की स्थिति में थे, हालांकि बाद में अटेंडेंट ने उन्हें इसकी वजह बताई तो वे कुछ संतुष्ट हुए। इन ट्रेनों में एसी का तापमान भी 25 के करीब रखा गया है। जिससे किसी यात्री को ठंड न लगे।
ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: यदि लग रह है डर, तो सोचे नहीं खुद को घर में करें क्वॉरेंटाइन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान वेस्टर्न रेलवे ने दिए आदेश-वेस्टर्न रेलवे ने यह फैसला लिया है और इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एसी ट्रेनों में सफर करते वक्त यात्रियों को अब अपना कंबल साथ रखना होगा। हर सफर के बाद कंबल को नहीं धोया जा सकता इसलिए बेहतर है कि यात्री अपना कंबल साथ रखें। कंबल के साथ एसी ट्रेनों से पर्दे हटाने का भी फैसला लिया गया है।