scriptलेह-लद्दाख की हवाई यात्रा सस्ती, दो लोग साथ ले जाने की अनुमति, IRCTC ने 6 दिनों के लिए दिया बड़ा ऑफर | IRCTC Big offer huge discount on tourism air travel from Lucknow to Leh Ladakh | Patrika News
लखनऊ

लेह-लद्दाख की हवाई यात्रा सस्ती, दो लोग साथ ले जाने की अनुमति, IRCTC ने 6 दिनों के लिए दिया बड़ा ऑफर

IRCTC Big Offer: यूपी के लोगों के लिए IRCTC ने सुनहरा ऑफर लॉन्च किया है। इसके तहत दो लोगों के साथ लेह और लद्दाख की हवाई यात्रा का लुत्फ उठाया जा सकता है। यह ऑफर सीमित समय के लिए दिया गया है। आइए जानते हैं…

लखनऊJul 17, 2024 / 04:52 pm

Vishnu Bajpai

IRCTC Big Offer: लेह-लद्दाख की हवाई यात्रा सस्ती, दो लोग साथ ले जाने की अनुमति, IRCTC ने 6 दिनों के लिए दिया बड़ा ऑफर

लेह-लद्दाख की हवाई यात्रा सस्ती, दो लोग साथ ले जाने की अनुमति, IRCTC ने 6 दिनों के लिए दिया बड़ा ऑफर

IRCTC Big Offer: IRCTC देश के अलग-अलग पर्यटन और धार्मिक स्थलों का ट्रेनों का टूर पैकेज जारी करता रहता है। इसी कड़ी में अब हवाई यात्रा के माध्यम से भी टूर पैकेज जारी किया गया है। इसके तहत IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ की ओर से लखनऊ से दिल्ली होते हुए लेह-लद्दाख के हवाई टूर पैकेज का संचालन किया जा रहा है। यह पैकेज छह दिन और सात रातों के लिए है। जो अगले महीने 2 अगस्त से 8 अगस्त तक मान्य रहेगा। यानी कुल छह दिन और सात रातों के लिए IRCTC ने यह ऑफर दिया है। इसके तहत लखनऊ से दिल्ली होते हुए लेह-लद्दाख की यात्रा बेहद मामूली रकम में की जा सकेगी।

पहले जानिए टूर पैकेज की खासियत और घूमने की जगहें

इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से लेह वाया नई दिल्ली जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। इस दौरान यात्रियों के खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्‍था तीन सितारा होटल में की जाएगी। यात्रा के दौरान लेह में होटल स्टे के साथ स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली स्थित कैंप में रात्रि विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर और तुर्तुक गांव के साथ स्थानीय जगहों का भ्रमण कर सकेंगे। इसके अलावा प्रसि़द्व पेंगोल झील का भ्रमण भी इसी टूर पैकेज में कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

यूपी में कैदी बनेगा कानून मंत्री, जेल में चलेगी ‘सरकार’, पूरे देश के लिए मिसाल बनी अनूठी पहल

बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर जारी, ऑनलाइन भी ले सकते हैं लाभ

इस टूर पैकेज के बारे में IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया “इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।” उन्होंने बताया “उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं IRCTC की बेवसाइट www.irctctourism.com आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिये कानपुर में 8287930927, 8287930930 और लखनऊ में 8287930911/8287930902 मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।”

अब जानिए IRCTC ने कितना रखा किराया?

IRCTC उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया “इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के लिए 60100 रुपये, दो व्यक्तियों के लिए 55100 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 54600 रुपये का पैकेज रखा गया है। इसके अलावा माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का 53300 रुपये बेड सहित और 48400 रुपये बिना बेड रखा गया है। इसमें LTC की सुविधा भी उपलब्ध है।

Hindi News / Lucknow / लेह-लद्दाख की हवाई यात्रा सस्ती, दो लोग साथ ले जाने की अनुमति, IRCTC ने 6 दिनों के लिए दिया बड़ा ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो