scriptIPL 2023: 1 मई को इकाना में LSG vs RCB का धमाकेदार मैच, प्लेइंग 11 समेत जानें सारी अपडेट | IPL 2023 LSG vs RCB bang match in Ekana on May 1 | Patrika News
लखनऊ

IPL 2023: 1 मई को इकाना में LSG vs RCB का धमाकेदार मैच, प्लेइंग 11 समेत जानें सारी अपडेट

IPL 2023: सोमवार यानी 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के बीच महामुकाबला होने वाला है। 

लखनऊApr 26, 2023 / 09:02 pm

Shivam Shukla

RCB vs LSG

Lucknow supergiants vs Royal Challengers Bangalore 2023

Lucknow supergiants vs Royal Challengers Bangalore 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का 43 वां मैच लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) औररॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच सोमवार यानी 1 मई को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को लेकर उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हैं।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने वालों को अब 349 रुपये का टिकट 250 रुपये और 1500 में मिल रहा है जबकि 699 रुपए वाला टिकट 2750 में मिलेगा।

प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी लखनऊ
लखनऊ की बैंगलौर के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो वे ipl 2023 की प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। लखनऊ ने अपने 7 में से 4 मुकाबलों में सफलता हासिल की है आपको बता दें कि केएल राहुल की कप्तानी में 19 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है।

यह भी पढ़ें

Google पर लोग सबसे ज्यादा सर्च कर रहे रिंकू सिंह की जाति, देखें रिपोर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली (कप्तान), एसएस प्रभुदेसाई, एमके लोमरोर, जीजे मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, डीजे विली, डब्ल्यू हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), एचवी पटेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (C), मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (wk), आवेश खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और युधवीर सिंह

यह भी पढ़ें

जिस बॉलर के ओवर में रिकूं सिंह ने लगाए थे 5 छक्के, वह 9 अप्रैल से है गायब, सामने आई ये वजह



Hindi News / Lucknow / IPL 2023: 1 मई को इकाना में LSG vs RCB का धमाकेदार मैच, प्लेइंग 11 समेत जानें सारी अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो