अब IPL की टीमों को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलेगा। सभी 10 टीमों को दूसरे टीमों के होम ग्राउंड पर जाकर भी मुकाबले खेलने होंगे। इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। वहीं,1 अप्रैल को LSG यानी लखनऊ सुपर जाइंट्स और DC यानी दिल्ली कैपिटल्स के बीच में मुकाबला होगा। इस मुकाबले की टिकट बिक्री ऑनलाइन शुरू हो चुकी है।
करौली बाबा जिस गाड़ी से चलते हैं, उसकी कीमत सुनकर आप विश्वास नहीं करेंगे
यूपी बोर्ड में 1 अप्रैल तक खत्म होगा कॉपी जांचने का काम, इस दिन आएगा 10वीं 12वीं का रिजल्ट
पेटीएम इनसाइडर करना होगा टिकट बुकआइए जानते हैं मैच की टिकट बुक करने के लिए पेटीएम इनसाइडर को कैसे यूज करना है। सबसे पहले अपने मोबाईल में पेटीएम इनसाइडर की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर इस मैच की टिकट खरीदने के लिए बने आइकन पर क्लिक करना होगा। फिर जिस कीमत की टिकट को आप बुक करना चाहते हैं उसपर क्लिक करके सीट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद पेमेंट करना होगा और टिकट बुक हो जाएगी। एक यूजर 4 टिकट से अधिक बुक नहीं कर सकता है।
इस मुकाबले की टिकट की कीमत सबसे कम 499 रुपए की है। इसमें 58 रुपए के करीब कन्वीनियंस फीस लगने के साथ एक टिकट की कीमत कुल 577 रुपए पड़ेगी। वहीं इसके बाद जैसे-जैसे टिकट का प्राइस बढ़ेगा कन्वीनियंस फीस में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।