scriptअब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद आप के घर तक ,पढ़िए पूरी खबर | Initiative Postal Department Somnath Jyotirlinga Temple Prasad home | Patrika News
लखनऊ

अब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद आप के घर तक ,पढ़िए पूरी खबर

₹ 251 का ई-मनीऑर्डर भेजकर स्पीड पोस्ट से मँगायें सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद

लखनऊJun 01, 2021 / 07:38 pm

Ritesh Singh

अब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद आप के घर तक ,पढ़िए पूरी खबर

अब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद आप के घर तक ,पढ़िए पूरी खबर

लखनऊ ,कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों के लिए मंदिरों में जाना मुश्किल है। ऐसे में डाक विभाग ने पहल करते हुए तमाम प्रमुख मंदिरों के प्रसाद को स्पीड पोस्ट द्वारा भिजवाने की व्यवस्था की है। काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के बाद अब गुजरात के पाटन में स्थित सोमनाथ आदि ज्योतिर्लिंग मंदिर का प्रसाद भी श्रद्धालु घर बैठे स्पीड पोस्ट से मंगा सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की भाँति श्री सोमनाथ ट्रस्ट ने भी कोरोना महामारी के समय श्रद्धालुओं को घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए भारतीय डाक विभाग से एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत कोई भी श्रद्धालु मैनेजर, श्री सोमनाथ ट्रस्ट, प्रभास पाटन, जिला- जूनागढ़, गुजरात-362268 को 251 रूपये का ई-मनीऑर्डर कर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद मँगा सकता है। इस ई-मनीऑर्डर पर “प्रसाद के लिए बुकिंग’ अंकित करना होगा। तदोपरांत सोमनाथ ट्रस्ट द्वारा द्वारा संबंधित श्रद्धालु को 400 ग्राम का प्रसाद का पैकेट स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जायेगा। इस प्रसाद में 200 ग्राम बेसन लड्डू, 100 ग्राम तिल की चिक्की और 100 ग्राम मावा की चिक्की रहेगी। यह प्रसाद स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालु के घर पर शीघ्रता से वितरित किया जायेगा।

Hindi News / Lucknow / अब सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का प्रसाद आप के घर तक ,पढ़िए पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो