ट्रेन का शेड्यूल
मुंबई से अयोध्या स्पेशल (01019) मुंबई सीएसएम (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से गुरुवार को रात 22:30 बजे प्रस्थान करेगी। रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, और कानपुर रुकेगी। तीसरे दिन तड़के 04:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी और सुबह 09:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
अयोध्या से मुंबई स्पेशल (01020)
अयोध्या कैंट से शनिवार को रात 23:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन लखनऊ तड़के 02:45 बजे रुकेगी और तीसरे दिन सुबह 08:15 बजे मुंबई सीएसएम पहुंचेगी। यात्रियों के लिए राहत
इस स्पेशल ट्रेन के शुरू होने से मुंबई और अयोध्या के बीच यात्रा करने वाले हजारों मुसाफिरों को सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी। खासकर उन यात्रियों के लिए जो धार्मिक स्थल अयोध्या की यात्रा करना चाहते हैं, यह ट्रेन बहुत मददगार साबित होगी। इसके अलावा, अन्य शहरों जैसे इगतपुरी, भुसावल, भोपाल, कानपुर, और लखनऊ के यात्रियों को भी इस ट्रेन के माध्यम से सीधी और तेज यात्रा का विकल्प मिलेगा। उपलब्ध सुविधाएं
स्पेशल ट्रेन में आधुनिक कोच होंगे, जिसमें वातानुकूलित (AC) और नॉन-AC कोच शामिल हैं। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। टिकट की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट और रेलवे स्टेशनों पर की जा सकती है।