scriptRailway: उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव, वंदे भारत और कई अन्य ट्रेनें निरस्त | Indian Railways Announces Major Changes, Cancellations & Route Diversions Due to Non-Interlocking Work on Moradabad Division | Patrika News
लखनऊ

Railway: उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव, वंदे भारत और कई अन्य ट्रेनें निरस्त

Railway: उत्तर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल के मसीत रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 19 से 24 दिसम्बर तक ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव किया है। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कई ट्रेनों के मार्गों में बदलाव हुआ है।

लखनऊDec 14, 2024 / 08:03 am

Ritesh Singh

रेल यात्री रहें सावधान, नॉन इंटरलाकिंग कार्य से प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें

रेल यात्री रहें सावधान, नॉन इंटरलाकिंग कार्य से प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें

Railway: उत्तर रेलवे की तरफ से एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि मुरादाबाद मंडल के मसीत रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण लखनऊ मंडल से आवागमन करने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस बदलाव के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। इस समाचार में हम आपको उन ट्रेनों की पूरी सूची देंगे जो निरस्त की गई हैं और जिनका मार्ग बदल दिया गया है, ताकि यात्री अपनी यात्रा की योजना इस बदलाव के अनुसार बना सकें।
यह भी पढ़ें

Railway News: वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शॉर्ट ओरिजिनेशन: रेल प्रशासन की संवेदनशील पहल

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से प्रभावित ट्रेनें

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के मसीत रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 19 से 24 दिसम्बर तक ट्रेनों के संचालन में परेशानी आएगी। इस कार्य का उद्देश्य मुरादाबाद रेलखंड पर ट्रेनों के सुगम संचालन को सुनिश्चित करना है, लेकिन इसके कारण इन तारीखों के बीच रेल यात्री परेशानी का सामना कर सकते हैं।

निरस्त ट्रेनें

इन ट्रेनें निरस्त की गई हैं और इनके संचालन पर प्रभाव पड़ेगा:

22453 लखनऊ-मेरठ सिटी राज्य रानी एक्सप्रेस (22 दिसंबर)
22454 मेरठ सिटी-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस (23 दिसम्बर)
15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (21 व 24 दिसम्बर)
15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस (23 दिसम्बर)
15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस (22 दिसम्बर)
15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस (20 व 23 दिसम्बर)
13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल (19 से 21 दिसम्बर)
13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल (21 से 23 दिसम्बर)
12355 पटना-जम्मू तवी अर्चना एक्सप्रेस (21 दिसम्बर)
12356 जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (22 दिसम्बर)
22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस (22 व 23 दिसम्बर)
22490 मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस (22 व 23 दिसम्बर)
14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (21 से 23 दिसम्बर)
14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (22 से 24 दिसम्बर)
14207 प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस (21 से 23 दिसम्बर)
14208 दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्स (22 से 24 दिसम्बर)
यह भी पढ़ें

Good News: रेलवे पेंशनरों के लिए बड़ी राहत: अब ऑनलाइन जमा होगा लाइफ सर्टिफिकेट

कुंभ एक्सप्रेस का लखनऊ तक संचालन
कुंभ एक्सप्रेस को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब ये ट्रेनें लखनऊ तक चलेंगी। ये ट्रेनें 22 से 24 दिसम्बर के बीच लखनऊ तक चलेंगी:

12369 कोलकाता-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस (22 से 23 दिसम्बर तक लखनऊ तक चलेगी)
12370 देहरादून-कोलकाता कुंभ एक्सप्रेस (23 से 24 दिसम्बर तक लखनऊ से रवाना होगी)
बदला हुआ मार्ग

इन ट्रेनों का मार्ग बदला गया है

12203 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (22 व 23 दिसम्बर) अब सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर मार्ग से चलेगी।
12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (22 दिसम्बर) उपरोक्त मार्ग से चलेगी।
12557 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (21 से 23 दिसम्बर तक बदला मार्ग)
12558 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस (22 से 23 दिसम्बर तक बदला मार्ग)
यह भी पढ़ें

Kumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया कुम्भ सहायक एआई चैटबॉट का शुभारंभ 

उत्तर रेलवे ने क्या कहा

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि नॉन इंटरलाकिंग कार्य 19 से 24 दिसम्बर तक चलेगा, और इस दौरान ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, कार्य पूरा होने के बाद मुरादाबाद रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन सुगम और तेज हो जाएगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से सुझाव: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले अपडेट ट्रेन टाइम्स और मार्गों की जांच जरूर करें। इसके लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट और ऐप्स पर समय-समय पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक करें।
बदलते मार्गों के बारे में अपडेट रहें।
निरस्त ट्रेनों के लिए वैकल्पिक यात्रा मार्गों का पता लगाएं।
रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर ताजा जानकारी प्राप्त करें।
यह भी पढ़ें

Yogi Government का बड़ा फैसला: 30 जून और 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी


यह जानकारी उन यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जो उत्तर रेलवे के लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के मार्गों से यात्रा करने वाले हैं। नॉन इंटरलाकिंग कार्य के कारण प्रभावित ट्रेनों के बारे में जागरूक होकर यात्री अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं। रेलवे प्रशासन की तरफ से मुरादाबाद रेलखंड पर सुधार के बाद ट्रेनों का संचालन और भी बेहतर होगा।

Hindi News / Lucknow / Railway: उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के संचालन में बड़ा बदलाव, वंदे भारत और कई अन्य ट्रेनें निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो