scriptहर महीने चाहिए 50 हजार रुपए पेंशन तो सिर्फ यह करें | If you want pension 50 thousand rupees every month then only do this | Patrika News
लखनऊ

हर महीने चाहिए 50 हजार रुपए पेंशन तो सिर्फ यह करें

हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन मिले तो क्या बात है। इस पैसे को पाने के लिए सिर्फ एक छोटा सा काम करना है। और फिर आप की इच्छा पूरा हो जाएगी। आपको हर माह पचास हजार रुपए पेंशन मिलने लगेगी।

लखनऊDec 23, 2021 / 10:32 pm

Sanjay Kumar Srivastava

हर महीने चाहिए 50 हजार रुपए पेंशन तो सिर्फ यह करें

हर महीने चाहिए 50 हजार रुपए पेंशन तो सिर्फ यह करें

लखनऊ. हर महीने 50 हजार रुपए पेंशन मिले तो क्या बात है। बस आपको करना होगा सिर्फ छोटा काम। सरकार की ऐसी पेंशन स्कीम (NPS) जिसमें इनवेस्ट कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 50 हजार रुपए की पेंशन हासिल कर सकते हैं। सरकार की वह पेंशन स्कीम जिसमें सब कर सकते हैं इनवेस्ट। पर सरकारी कर्मचारियों के अतिरिक्त इस स्कीम में पैसा लगाने वालों को कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है। जानिए इस लाजवाब पेंशन स्कीम के बारे में।
हर महीने 10 प्रतिशत का रिटर्न :- न्यू पेंशन सिस्टम (New Pension System) सरकार की ऐसी स्कीम है, जिसमें इन्वेस्ट करने पर 10 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिलता है। मार्केट में मौजूद सभी स्कीम में इतना रिटर्न देने वाली यह सबसे बेहतर योजना है।
इन्कम टैक्स में मिलता है फायदा :- पहले इस स्कीम सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही निवेस्ट कर सकते थे। पर अब कुछ शर्तों के साथ कोई भी भारतीय नागरिक इस न्यू पेंशन सिस्टम का लाभ उठा सकता है। अगर आप इनकम टैक्स कटौती के दायरे में आ रहे हैं तो भी इस स्कीम को लेकर इन्कम टैक्स बचा सकते हैं।
बैंक खाते से ऑटोमेटिक कट जाएगी धनराशि :- इस न्यू पेंशन सिस्टम (New Pension System) में हर महीने निवेश करनी पड़ता है। अपने मन मुताबिक राशि तय कीजिए। फिर यह राशि हर महीने आपके बैंक खाते से ऑटोमेटिक कट जाती है।
1) यह भी पढ़ें : अब ट्रेन में रिजर्वेशन करना हुआ आसान, तत्काल टिकट मिनटों में कराएं कंफर्म

50 हजार रुपए की मिलेगी पेंशन :- मान लीजिए कि आपकी या पत्नी की उम्र 35 साल है और चाहते हैं कि 60 साल की उम्र होने के बाद आपको या जीवनसाथी को 50 हजार रुपए की पेंशन मिले। तो हर महीने 15 हजार रुपए इस स्कीम में निवेश करने होंगे। 60 साल की उम्र तक तय राशि को जमा कराना होगा। 25 साल में इस स्कीम (New Pension System)में 45 लाख रुपए जमा करने होंगे। 60 साल की उम्र में मैच्योरिटी मनी करीब 2 करोड़ रुपए हो जाएगी। इनमें से करीब 1 करोड़ रुपए आपको एकमुश्त मिल जाएगी। बाकी बची एक करोड़ रुपए की राशि को पेंशन के रूप में हर महीने हासिल कर सकते हैं।
2)
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खासियतें जानें, मात्र 45 मिनट में दिल्ली से पहुंचेंगे मेरठ

फायदे का सौदा :- स्कीम धारक की मौत होने पर उसके नॉमिनी को बची हुई धनराशि एकमुश्त प्रदान कर दी जाएगी। यह योजना फायदे का सौदा हैं। लोग इस योजना में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / हर महीने चाहिए 50 हजार रुपए पेंशन तो सिर्फ यह करें

ट्रेंडिंग वीडियो