जेल में कराई शिनाख्त परेड
एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक गैंगरेप के आरोपियों की पीड़िता से जेल परिसर में शिनाख्त कराई गई। जिला प्रशासन से जेल भेजे गए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शिनाख्त परेड हुई। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने पांचों आरोपियों को पहचान लिया। अब पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
आईएसबीटी परिसर में बढ़ाए सीसीटीवी कैमरे
एमडीडीए की ओर से आईएसबीटी परिसर में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा रोडवेज की बसों में चालक-परिचालकों के रात के समय रुकने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। बीते दिनों आईएसबीटी परिसर में रोडवेज की बस में गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसके बाद विभिन्न संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। उपाध्यक्ष एमडीडीए के आदेश पर यहां अब परिसर में फिलहाल अतिरिक्त हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। आगे इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।