scriptआजम खान की सल्तनत उजाड़ने वाले IAS अफसर की मूल कैडर में वापसी, जानिए कौन हैं | IAS officer destroyed Sultanate Azam Khan returns original cadre | Patrika News
लखनऊ

आजम खान की सल्तनत उजाड़ने वाले IAS अफसर की मूल कैडर में वापसी, जानिए कौन हैं

IAS officer Anjaneya Kumar Singh; फरवरी 2019 में उन्हें रामपुर का डीएम बनाया गया। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया।

लखनऊFeb 18, 2023 / 03:54 pm

Sakshi Singh

 Samajwadi Party Leader Azam Khan Rampur Uttar Pradesh

सपा नेता आजम खान और सीनियर आईएएस ऑफिससर आन्जेनय कुमार सिंह

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की सल्तनत उजाड़ने वाले सीनियर IAS ऑफिसर आन्जेनय कुमार सिंह की यूपी से वापसी हो रही है। आजम खान और मौलाना जौहर विश्वविद्यालय मामले में कार्रवाई सुर्खियों में रही है। उनकी 8 साल की अन्तरराज्यीय प्रततिनियुक्ति पूरी हो गई है।

आन्जनेय सिंह की मूल कैडर सिक्किम में वापसी हो रही है। वह दो महीने बाद वहां ड्यूटी संभालेंगे। योगी सरकार ने उन्हें यूपी में प्रतिनियुक्ति बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। बावजूद इसके उनका ट्रांसफर न रुक सका।

कौन हैं IAS ऑफिसर आन्जेनय कुमार सिंह
सीनियर IAS ऑफिसर आन्जेनय कुमार सिंह 2005 सिक्किम काडर के हैं। 16 फरवरी 2015 में अन्तराज्यीय प्रततिनियुक्त पर यूपी लाए गए थे। वह सपा सरकार में विशेष सचिव सिंचाई वर्षा जल संसाधन और बुंदेलखंड में डीएम पद रहें। 2017 में योगी सरकार ने उन्हें अपर आयुक्त वा‌ण्‍ज्यि बनाया। फरवरी 2019 में उन्हें रामपुर का डीएम बनाया गया। इसके बाद उन्हें मुरादाबाद मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया।


IAS ऑफिसर आन्जेनय कुमार सिंह कैसे आए थे चर्चा में
रामपुर के डीएम रहते आन्जेनय कुमार सिंह रामपुर के सांसद आजम खान पर शि‌कंजा कसने की वजह से वह सुर्खियों में आए थे। वह आजम खान और उनके परिवार के द्वारा की गई कई जमीनों का पर कब्जा का हटवाया था। इस कार्रवाई के बाद आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया।


27 किसानों ने आजम पर दर्ज कराया था मुकदमा
आजम खान पर 27 किसानों ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन पर आरोप था क‌ि जौहर यूनिवर्सिटी किसानों की जमीन कब्जा करके बनाया गया था।

Hindi News / Lucknow / आजम खान की सल्तनत उजाड़ने वाले IAS अफसर की मूल कैडर में वापसी, जानिए कौन हैं

ट्रेंडिंग वीडियो