स्पेशल श्रेणी के साथ 40 क्लोन ट्रेन रेलवे अभी स्पेशल श्रेणी की ट्रेनों के साथ 40 क्लोन ट्रेन चला रही है। अधिकांश क्लोन ट्रेन वातानुकूलित श्रेणी की है, जिसमें किराया ज्यादा होने की वजह से आम यात्री सफर नहीं कर पाता है। हालांकि इससे मूल ट्रेन पर दबाव कम हुआ है, लेकिन शयनयान और सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की दिक्कतें अभी बनी हुई है।
विशेष श्रेणी वाली होंगी हर ट्रेनें अगले महीने से दुर्गा पूजा और उसके बाद दिवाली- छठ पूजा के त्योहार आएगा। त्योहारों में अक्सर यात्री भीड़ ज्यादा रहती है। रेलवे ने इस स्थिति को ध्यान में रखकर अगले माह से 100 नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें विशेष श्रेणी वाली ट्रेन होंगी जो कि सभी आरक्षित कोच वाली होंगी। वहीं, कोपोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जनरल कोच में भी आरक्षण किया जाएगा।