किसान सम्मान निधि के पैसे आपके खाते में पहुंच रहे हैं या नहीं। यह जानना बेहद आसान है। घर बैठे आप ऑनलाइन तरीके से पता लगा सकते हैं।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 7.5 लाख से ज्यादा किसानों को किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की सातवीं किस्त का पैसा नहीं मिल सका है। अकेले बरेली मंडल में 30 हजार से ज्यादा और लखनऊ मंडल में 53 हजार से ज्यादा किसान अभी तक निधि की राशि पाने से वंचित हैं। इसकी वजह डाटा फीडिंड में गड़बडी है, जिसके चलते किसी किसान के गांव के आगे की तहसील गलत हो गई तो किसी का आधार नंबर में मिस्टेक है। प्रशासन का कहना है कि ऐसा सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के कारण हुआ है, जिसे स्थानीय स्तर पर ठीक कर पाना संभव नहीं है। अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी कहते हैं कि ऐसी शिकायतें प्रदेश के कई अन्य मंडलों व जिलों से आ रही हैं। कैंम्प लगाकर ऐसी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। 31 मार्च तक सभी को खाते में पैसे पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
किसान सम्मान निधि के पैसे आपके खाते में पहुंच रहे हैं या नहीं। यह जानना बेहद आसान है। घर बैठे आप ऑनलाइन तरीके से पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं PM Kisan पोर्टल पर जाकर आप पूरे गांव की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर क्लिक करना होगा। यहां आपको Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा, जिसके नीचे Dashboard लिखा होगा। Dashboard पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहां सबसे पहले State सिलेक्ट करें। इसके बाद District फिर Tahseel और अंत में Village। इसके बाद आप Show बटन पर क्लिक करें। यहां आप जो जानकारी चाहते हैं मिल जाएगी।
कैसे सुधारें गलती पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदन के बाद भी अगर आपके खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं तो ऑनलाइन जाकर चेक कर सकते हैं और घर बैठे ही इसे सुधार सकते हैं। लेकिन, अगर आपने अपने मोबाइल फोन में पीएम किसान ऐप डाउनलोड किया है तो यह और भी आसान हो जाता है। PM Kisan पोर्टल से आप अपना नाम खुद सही कर सकते हैं। अन्य त्रुटियों को सही कराने के लिए लेखपाल या फिर कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें।