script‘तांडव’ मामले में Amazon India हेड की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार | Highcourt rejects anticipatory bail plea of Amazon india head Aparna | Patrika News
लखनऊ

‘तांडव’ मामले में Amazon India हेड की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

अमेजॉन इंडिया (Amazon India) हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है।

लखनऊFeb 25, 2021 / 09:10 pm

Abhishek Gupta

Aparna

Aparna

लखनऊ. अमेजॉन इंडिया (Amazon India) हेड अपर्णा पुरोहित (Aparna Purohit) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने उन्हें अग्रिम जमानत (Anticipatory Bail) देने से इंकार कर दिया है। विवादित तांडव (Tandav) वेब सीरीज (webseries) मामले में कोर्ट ने कहा कि अग्रिम जमानत के लिए विवेचना में सहयोग करना पहली शर्त है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में कोर्ट से राहत मिलने के बाद याची विवेचना में सहयोग नहीं कर रही, जिससे साफ जाहिर है कि वह कानून का सम्मान नहीं करतीं।
ये भी पढ़ें- तीन स्कूलों में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव, मार्च 2020 जैसी सख्ती के निर्देश जारी

‘तांडव’ नाम बताया भावना को ठेस पहुंचाने वाला-

कोर्ट ने आगे कहा कि जो लोग बहुसंख्यक समुदाय के मूल अधिकारों (Fundamental Rights) का सम्मान नहीं करते वे अपने मूल अधिकारों की सुरक्षा की मांग भी नहीं कर सकते। कोर्ट ने वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के नाम को ही भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया और अपर्णा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। इससे पहले अपर्णा के खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में मामला दर्ज था। वह बुधवार को दोपहर अपना बयान दर्ज करने के लिए मुंबई से लखनऊ भी आई थी, जहां उनसे पुलिस ने करीब 100 सवाल पूछे।
ये भी पढ़ें- कोरोना टीकाकारण के लिए अब बुजुर्गों की बारी, मार्च में 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन

पश्चिमी देशों में ऐसा नहींः कोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माना कि यहां हिंदू देवी देवताओं को लेकर फिल्मे बनायी जाती हैं, जब्कि पश्चिमी देशों में ऐसा नहीं। वहां जीसस व मोहम्मद पर फिल्म नहीं बनाई जाती। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की नजीरों का हवाला देते हुए कहा कि फिल्म निर्माताओं प्रकाशकों को लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यची ने जेएनयू दिल्ली के छात्रों के आपत्तिजनक नारों को भी वेब सीरीज में शामिल किया है, जो भारतीयों को असहिष्णु बताता है। वेब सीरीज में भारत को रहने लायक देश न होने के रुप में पेश किया गया है।

Hindi News / Lucknow / ‘तांडव’ मामले में Amazon India हेड की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो