महंगाई और बरोजगारी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को घेरा, बोले- हिटलरशाही के रास्ते पर चल रही प्रदेश सरकार
22 से 26 अगस्त के बीच होगा बारिश
मॉनसून की अक्षीय रेखा का पश्चिमी छोर भी मध्य भारत पर है। लेकिन जैसे ही कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ेगा, मानसून ट्रफ भी उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर जाएगा। उत्तर प्रदेश में 22 से 26 अगस्त के बीच मध्यम बारिश हो सकती है। इस बारिश के दौर के खत्म होने तक राज्य में बारिश की कमी कुछ हद तक कम हो सकती है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, कौशाम्बी चित्रकूट, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा और सिद्धार्थनगर जिले भी बारिश होने की संभावना है।
बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और प्रयागराज, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी में बारिश के साथ व्रजपात गिरने की चेतावनी जारी की है।