script12 जुलाई से गिरेंगे सोने के दाम, निवेश का सुनहरा मौका, जानिये किस रेट पर मिलेगा सस्ता सोना | Heavy fall in Gold Price soverign gold bond scheme | Patrika News
लखनऊ

12 जुलाई से गिरेंगे सोने के दाम, निवेश का सुनहरा मौका, जानिये किस रेट पर मिलेगा सस्ता सोना

Heavy fall in Gold Price soverign gold bond scheme- 12 जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज शुरू हो रही है। 16 जुलाई तक सस्ते में सोने की बिक्री होगी।

लखनऊJul 10, 2021 / 01:30 pm

Karishma Lalwani

Gold

Gold

लखनऊ. Heavy fall in Gold Price soverign gold bond scheme. अगर आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं या सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं, तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश एक सुनहरा मौका हो सकता है। 12 जुलाई से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की चौथी सीरीज शुरू हो रही है। 16 जुलाई तक सस्ते में सोने की बिक्री होगी। इस सीरीज में प्रति ग्राम गोल्ड की कीमत 4,807 रुपवेशये तय है।
12 जुलाई से खुल रहा सब्सक्रिप्शन

लखनऊ के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में बदलाव आया है। शनिवार को राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 50,960 रुपये है। जबकि 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 46,910 रुपये है। ऐसे में निवेशकों के लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की चौथी किस्त की सब्सक्रिप्शन 12 जुलाई से पांच दिनों के लिए खुल रही है। बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों को नियम का पालन करना होगा। प्रति ग्राम सोने पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,757 रुपये होगी। यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, एनएसई और बीएसई के माध्यम से बेचे जाएंगे।
पिछले 10 दिनों में लखनऊ में सोने के दाम (INR)

तिथि22 कैरेट24 कैरेट
10 जुलाई46,91050,960
09 जुलाई46,90050,950
08 जुलाई46,80050,850
07 जुलाई46,80050,850
06 जुलाई46,55050,550
05 जुलाई46,50050,500
04 जुलाई46,46050,460
03 जुलाई46,45050,450
02 जुलाई46,35050,360
01 जुलाई46,15050,150
https://www.dailymotion.com/embed/video/x80qk88

Hindi News / Lucknow / 12 जुलाई से गिरेंगे सोने के दाम, निवेश का सुनहरा मौका, जानिये किस रेट पर मिलेगा सस्ता सोना

ट्रेंडिंग वीडियो