‘प्रदेश में भाजपा, जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी’
उन्होंने आगे कहा, “अभी तक के रुझानों में स्पष्ट बहुमत के साथ
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते हुए दिख रही है। मुझे लगता है कि यह ट्रेंड अंतिम समय तक बरकरार रहेगा और प्रदेश में भाजपा, जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब होगी।”
‘दोनों राज्यों के परिणाम पार्टी के अनुकूल होंगे’
जम्मू-कश्मीर चुनाव को भाजपा नेता ने ऐतिहासिक चुनाव बताते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ‘ए’ हटने के बाद वहां की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के कदम की सराहना करते हुए, वहां पर रिकॉर्ड वोटिंग की है। यह बात स्पष्ट है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी को बेहतर परिणाम मिलेंगे। कुल मिलाकर दोनों राज्यों के परिणाम पार्टी के अनुकूल होंगे।”
‘लोग कांग्रेस की दोहरी मानसिकता को पसंद नहीं कर रहे’
कांग्रेस द्वारा हरियाणा के वोट काउंटिंग में गड़बड़ी होने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा, “कांग्रेस पार्टी की प्रवृत्ति और नियती बन गई है कि जिन प्रदेशों में भाजपा जीतती है, वहां पर ये वोट काउंटिंग में धांधली, ईवीएम और चुनावी प्रबंधन में गड़बड़ी बता देते हैं। वहीं, जहां पर कांग्रेस पार्टी की जीत होती है, वहां पर उनका मुंह बंद हो जाता है। ऐसे में लोग कांग्रेस पार्टी की दोहरी मानसिकता और दोहरे चरित्र को पसंद नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हरियाणा में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने वाली है। कांग्रेस नेताओं को सोचना चाहिए कि उनके गलत बयानों से पार्टी को नुकसान हो रहा है।”