यूपी में कोटे से कम आवेदन आए और सभी आवेदन करने वालों को चयनित की सूची में रखा गया। सिर्फ उन्हीं के नाम चयनितों की सूची में नहीं है, जिनके पेपर तय तारीख में नहीं दिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,
लखनऊ से 649 यात्री हज यात्रा पर जाएंगे।
यूपी के 15457 लोगों को मिला हज जाने का मौका
हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से हज यात्रा लाटरी के बाद जारी लिस्ट में यूपी के 15457 लोगों को मौका मिल रहा है। जो कि वर्ष 2024 में हज पर जाने वाले 19,702 हज यात्रियों की संख्या से काफी कम है।
एक लाख 30 हजार रुपये है हज खर्च की पहली किस्त
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की सूचना के अनुसार हज खर्च की पहली किस्त एक लाख 30 हजार रुपये 8 से 21 अक्टूबर तक जमा करनी है। किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट व हज सुविधा एप से ऑनलाइन जमा की जा सकती है।