नोटपैड फाइल पर हैकिंग का संदेश
सीसीटीएनएस प्रभारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला कि सर्वर के हर फोल्डर में एक नोटपैड फाइल पर हैकिंग का संदेश दिख रहा था। नोटपैड पर लिखे उन संदेशों में हैकर ने फिरौती की मांग की थी। श्रीवास्तव ने मामले की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। बीते चार अक्तूबर को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। बावजूद इसके आला अधिकारी फिरौती मांगने से संबंधित मामले को दबाए रहे। अब जब मामला खुला तो हर कोई दंग है। ये भी पढ़ें:-
साध्वी प्राची की हत्या की साजिश:आश्रम आई एक महिला पर शक, पुलिस में हड़कंप कई साइट खा गया वायरस
उत्तराखंड के स्टेट डाटा सेंटर पर साइबर हमले में करीब 20 वेबसाइट पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 ऐसी वेबसाइट हैं, जो बहुत पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रही थी। इन साइटों को फिलहाल सुचारु नहीं किया जा रहा है। इधर, डीजीपी अभिनव कुमार के मुताबिक मामले की जांच में एनआईए और एसटीएफ को भी लगाया है। एनआईए ऐसे मामलों की जांच में दक्ष है लिहाजा उसका सहयोग लिया गया है।