scriptराजा भैया को गाली देने के बाद दहशत में गुलशन यादव, अब क्या माफी मांगेंगे | Gulshan yadav tweeted that raja bhiya plan to kill him | Patrika News
लखनऊ

राजा भैया को गाली देने के बाद दहशत में गुलशन यादव, अब क्या माफी मांगेंगे

Raja Bhiya तीन फरवरी को गुलशन यादव द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि मैं गुलशन यादव 246 विधानसभा कुंडा से सपा प्रत्याशी हूं। मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं। चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है। ट्वीट को गुलशन यादव ने एसपी प्रतापगढ़ व डीजीपी उत्तर प्रदेश को टैग भी किया है। ‌

लखनऊFeb 05, 2022 / 02:04 pm

Prashant Mishra

kunda.jpg
Raja Bhiya विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट काफी चर्चा में है 1993 से कुंडा सीट पर निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह को इस बार समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार गुलशन यादव चुनौती दे रहे हैं। बीते दिनों एक सभा में गुलशन यादव ने रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ बयान देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसी बीच गुलशन यादव ने ट्वीट कर खुद की जान को खतरा बताया है। गुलशन यादव के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुलशन यादव का मजाक बना रहे हैं। कोई गुलशन यादव से माफी मांगने के लिए कह रहा है तो कोई उन्हें जातिवादी मानसिकता का बता रहा है।
बीते दिनों गुलशन ने किया था ट्वीट

तीन फरवरी को गुलशन यादव द्वारा किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि मैं गुलशन यादव 246 विधानसभा कुंडा से सपा प्रत्याशी हूं। मेरी पत्नी श्रीमती सीमा यादव वर्तमान में चेयरमैन हैं। चुनाव में हार के डर से कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना हो सकती है। ट्वीट को गुलशन यादव ने एसपी प्रतापगढ़ व डीजीपी उत्तर प्रदेश को टैग भी किया है। ‌
लोग दे रहे प्रतिक्रिया

गुलशन यादव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रक्रिया दे रहे हैं। रेहान अहमद नाम के यूजर ने लिखा है कि इसे यह स्पष्ट होता है कि आपकी मानसिकता जातिवादी है। इसका भारतवर्ष में इलाज संभव नहीं है। जिस आरोप की बात आप कर रहे हैं उसका नारको टेस्ट हुआ और एक अपराधी की पैरवी करना छोड़ दो। मैं और मेरा समाज भली-भांति जानता है कि दोषी कौन है कुंडा में तो आरी चलेगी जो सब पर भारी है। वहीं एक और यूजर जिनका नाम सचिन तिवारी है ट्वीट किया है कि तुमने जिस भाषा का प्रयोग किया है उसके लिए माफी मांगो राजा भैया से।
अलग अलग तहर से देख रहे लोग

गुलशन यादव द्वारा किए गए इस ट्वीट को लोग अलग-अलग तरीके से देख रहे हैं कोई इसे पब्लिक सिटी स्टंट बता रहा है तो कोई कह रहा है कि गुलशन यादव ने राजा भैया के खिलाफ बयान तो दे दिया लेकिन अब वह डर गए हैं इसकी सजा गुलशन यादव को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: कांटे की टक्कर: क्या अखिलेश को हरा देंगे बघेल, जानें करहल का समीकरण

कभी राजा का करीबी था गुलशन

गुलशन यादव एक समय रघुराज प्रताप सिंह के काफी करीबी माने जाते थे गुलशन यादव को लेकर यह कहा जाता है कि राजा भैया को बाहुबली बनाने के पीछे गुलशन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जहां एक और 1993 से रघुराज प्रताप सिंह कुंडा से निर्दलीय विधायक चुने जा रहे हैं वहीं गुलशन यादव मानिकपुर थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। इसके ऊपर प्रतापगढ़ में हत्या, लूट, चोरी समेत कई धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। डीएसपी जिया उल हक की हत्या में भी गुलशन यादव आरोपी हैं।

Hindi News/ Lucknow / राजा भैया को गाली देने के बाद दहशत में गुलशन यादव, अब क्या माफी मांगेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो