व्यापारी छापेमारी से परेशान होकर अपनी दुकानें और फर्मों को बंद करने को मजबूर हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों ने दी सरकार को चेतावनी
कानपुर, हमीरपुर, बहराइच समेत कई जिलों में व्यापारी इन छापों का विरोध कर रहे हैं। व्यापारी संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर व्यापारियों के साथ उत्पीड़न बंद न हुआ तो वें सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
हमीरपुर में सड़क पर उतरे लोग हमीरपुर जिले में तीन दिन से जीएसटी टीम छापेमारी कर रही है। कई फर्मों और दुकानों को सील कर चुकी है। शनिवार को जीएसटी टीम जैसे ही सुमेरपुर कस्बे में छापेमारी करने पहुंची तो लोग दुकानें बंद कर के सड़कों पर उतर आए।
व्यापार मंडल के नेता दीपू, अभिषेक गुप्ता और हसन खान ने जिलाधिकारी कार्यालय जा करके डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी टीम छापेमारी करना बंद नहीं करेगी तो पूरा बाजार बंद किया जाएगा। अगर फिर भी उत्पीडन बंद नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह कल बहराइच, कानपुर, गोरखपुर और अन्य जिलों में भी व्यापारियों का विरोध करना देखा गया।
सीएम योगी के निर्देश के बाद हुई छापेमारी राज्य कर विभाग को लगातार डाटा एनालिसिस और इंटेलिजेंस से इनकम टैक्स चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। कुछ व्यापारी बिना बिल के माल बेच रहे थे और टैक्स नहीं भर रहे थे। अधिकारियों ने इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को दी।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो व्यापारी टैक्स नहीं दे रहे हैं, उनके यहां पर छापेमारी की जाए। इसके बाद राज्य कर विभाग की 248 टीमों ने अलग-अलग जिलों में एक साथ छापेमारी की है।