scriptडीसीसी प्रतिनिधि ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराया अवैध निर्माण, जांच के आए आदेश | Gosaiganj DCC representative encroaches upon govt land for illegal construction | Patrika News
लखनऊ

डीसीसी प्रतिनिधि ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराया अवैध निर्माण, जांच के आए आदेश

निर्माण रुकवाने के साथ जेई को भेजकर कार्यवाही का दिया आश्वासन

लखनऊJan 09, 2024 / 08:57 am

Ritesh Singh

DCC representative

DCC representative

गोसाईगंज के बजगिहा गांव में बेशकीमती ग्राम समाज की जमीन पर जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि पर लगा गंभीर आरोप। अवैध रूप से जमीन पर किया कब्जा, कराया पक्का निर्माण, ग्रामीण पहुंचे अधिकारी के पास । सोमवार को ग्रामीणों ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। अपर मुख्य अधिकारी ने निर्माण को रूकवाने के साथ जेई को मौके पर भेजकर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें

मौसम विभाग की भविष्यवाणी, ओले और बारिश मचाएगी तबाही; घने कोहरे का अलर्ट 

गोसाईगंज क्षेत्र के बजगिहा मजरा ख्वास खेड़ा निवासी सुमित कुमार यादव समेत ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित से लिखित शिकायत की। बताया कि वार्ड -22 से जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमारी के पति शेखर यादव बजगहिया गांव में जिला पंचायत माध्यम से बनाई गई, पानी की टंकी के पीछे खाली पड़ी ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर, अवैध रूप से पक्का निर्माण कराकर ऑफिस बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें

रामोत्सव 2024: अयोध्या को ‘स्मार्ट’ बनाने के लिए आईटीएमएस सक्रिय

ग्रामीणों ने जब विरोध जताया तो डीडीसी प्रतिनिधि शेखर यादव ने जिला पंचायत माध्यम से ऑफिस बनवाये जाने की बात कहकर चुप करा दिया। अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, निर्माण को तत्काल रूकवाने के साथ जेई को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Hindi News / Lucknow / डीसीसी प्रतिनिधि ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कराया अवैध निर्माण, जांच के आए आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो