गोसाईगंज क्षेत्र के बजगिहा मजरा ख्वास खेड़ा निवासी सुमित कुमार यादव समेत ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित से लिखित शिकायत की। बताया कि वार्ड -22 से जिला पंचायत सदस्य सर्वेश कुमारी के पति शेखर यादव बजगहिया गांव में जिला पंचायत माध्यम से बनाई गई, पानी की टंकी के पीछे खाली पड़ी ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर जबरन कब्जा कर, अवैध रूप से पक्का निर्माण कराकर ऑफिस बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने जब विरोध जताया तो डीडीसी प्रतिनिधि शेखर यादव ने जिला पंचायत माध्यम से ऑफिस बनवाये जाने की बात कहकर चुप करा दिया। अपर मुख्य अधिकारी ज्योति दीक्षित ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, निर्माण को तत्काल रूकवाने के साथ जेई को मौके पर भेजकर जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया।