scriptGood News: योगी सरकार 3 दिसंबर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को करेगी सम्मानित | Good News: Yogi Government to Honor Outstanding Contributors in Field of Disability | Patrika News
लखनऊ

Good News: योगी सरकार 3 दिसंबर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को करेगी सम्मानित

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह आयोजित कर दिव्यांगजनों और इस क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित करेगी।

लखनऊDec 01, 2024 / 07:26 am

Ritesh Singh

Yogi Government Disabled Samman

Yogi Government Disabled Samman

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप मुख्य अतिथि होंगे। यह आयोजन लखनऊ के लोकभवन सभागार में होगा।
यह भी पढ़ें

UP Education Good News: 6 लाख सीटों पर अब होगा गरीब बच्चों का Admission

सम्मान और पुरस्कार की श्रेणियां
दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा। इनमें शामिल हैं:

Yogi Government
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग व्यक्तित्व
.दिव्यांगजन के पुनर्वास और सहायता में काम करने वाले संगठन
.दिव्यांग खिलाड़ियों और अनुकूल तकनीक विकसित करने वालों को विशेष पुरस्कार
यह भी पढ़ें

UP Winter Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: क्यों 16 दिसंबर है खास

कार्यक्रम का महत्व
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उनकी क्षमताओं को समाज के सामने लाना है। यह राज्य सरकार के समावेशी विकास के प्रयासों का एक हिस्सा है, जिससे दिव्यांगजनों के लिए बाधारहित वातावरण तैयार किया जा सके

Hindi News / Lucknow / Good News: योगी सरकार 3 दिसंबर को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को करेगी सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो