scriptखुशखबरी: खत्म हुआ इंताजार, छात्रों के खाते में इस दिन आएगी स्कॉलरशिप | Good News Scholarship will come in the account of students on this day | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी: खत्म हुआ इंताजार, छात्रों के खाते में इस दिन आएगी स्कॉलरशिप

प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को इस बार 28 दिसंबर और अगले साल 24 फरवरी को स्कॉलरशिप की राशि भेजी जाएगी।

लखनऊOct 16, 2022 / 10:47 am

Jyoti Singh

good_news_scholarship_will_come_in_the_account_of_students_on_this_day.jpg
उत्तर प्रदेश में स्कॉलरशिप (Scholarship) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) की तरफ से स्कॉलरशिप भेजने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। जिसके हिसाब से प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अल्पंसख्यक और पिछड़ा वर्ग के गरीब छात्र-छात्राओं को इस बार 28 दिसम्बर और फिर अगले साल 24 फरवरी को स्कॉलरशिप और फीस भरपाई की राशि भेजी जाएगी। यह राशि छात्र-छात्राओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। बता दें कि अभी तक छात्रों को 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को स्कॉलरशिप दी जाती थी लेकिन इस बार भेजे जाने की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इस बात की जानकारी समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई है।
यह भी पढ़े – UP PET: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते 21 मुन्नाभाई गिरफ्तार, सबसे ज्यादा इस शहर के शामिल

24 फरवरी को स्कॉलरशिप की अगली राशि मिलेगी

समाज कल्याण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले महीने की सात नवंबर को जिन छात्र-छात्राओं के आवेदन भरे जाएंगे और 15 नवंबर तक शिक्षण संस्थानों से जिनके आवेदन सही होने का डेटा प्राप्त होगा, उन्हें 28 दिसंबर को स्कॉलरशिप और फीस भरपाई की राशि बैंक खातों में भेज दी जाएगी। जबकि बचे हुए आवेदक छात्र-छात्राओं के आवेदन विलम्ब से जमा होने पर शिक्षण संस्थानों से उनका सत्यापन होगा और सत्यापन के बाद सही पाए गए आवेदनों पर 24 फरवरी को स्कॉलरशिप की राशि बैंक खातों में भेजी जाएगी।
यह भी पढ़े – इस बार स्कॉलरशिप भरने से पहले छात्र इन बातों का खास रखें ध्यान, वरना अटक जाएगा पैसा

इस बार भी दो हिस्सों में छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

आपको बता दें कि छात्र-छात्राओं को इस बार भी दो हिस्सों में स्कॉलरशिप दी जाएगी। राज्यांश की 40 प्रतिशत धनराशि पहले बैंक खातों में भेज दी जाएगी फिर वही डेटा केन्द्र सरकार को जिस फाइल से भेजा जाएगा, 10 दिन के भीतर उसी फाइल के डेटा पर केन्द्र से बाकी 60 प्रतिशत राशि भी सम्बंधित आवेदक के बैंक खाते में आ जाएगी। अच्छी बात ये है कि इस पूरे प्रोसेस के लिए छात्रों को लंबा इंतजार नहीं करना होगा। इसकी वजह ये है कि अब केन्द्र खुद राज्यों द्वारा भेजे गए डेटा की जांच करता था, अब ऐसा नहीं है।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी: खत्म हुआ इंताजार, छात्रों के खाते में इस दिन आएगी स्कॉलरशिप

ट्रेंडिंग वीडियो