scriptकिसानों के लिए खुशखबरी, खेती के लिए सरकार देगी 12 हजार की सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन | Patrika News
लखनऊ

किसानों के लिए खुशखबरी, खेती के लिए सरकार देगी 12 हजार की सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन

यूपी सरकार खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। अब सब्सिडी योजना के तहत किसानों को 12,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। पैसे सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे।

लखनऊDec 01, 2024 / 05:13 pm

Aman Pandey

यूपी सरकार की सब्सिडी स्कीम, परवल की खेती पर सब्सिडी से जुड़ी न्यूज, किसानों के लिए सरकारी योजना, किसान सब्सिडी समाचार, किसान, एग्रीकल्चर न्यूज, एग्रीकल्चर, pointed gourd farming, parwal ki kheti par subsidy, agri business idea
उत्तर प्रदेश सरकार पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर किसानों को सब्सिडी देने वाली है। इसी आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा। राज्य में बड़े स्तर पर किसान परवल की खेती करते हैं। औषधीय गुणों के कारण इसकी बाजार में बहुत डिमांड रहती है, इसलिए किसान इस खेती से अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

इन्हें मिलेगा सब्सिडी का फायदा

सब्सिडी का फायदा सिर्फ यूपी के किसानों को ही मिलेगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। जिन किसानों का सब्सिडी के लिए चयन होगा, उनके बैंक खातों में पैसे सीधे भेजे जाएंगे। इसके अलावा परवल के पौधे और उपयुक्त खाद भी दिए जाएंगे।

ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले राज्य कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अपनी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। अब आधार कार्ड की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साईट फोटो, बैंक पासबुक की फोटो के साथ ही खतौनी की नकल लेकर फॉर्म के साथ कार्यलय में जमा करें।

Hindi News / Lucknow / किसानों के लिए खुशखबरी, खेती के लिए सरकार देगी 12 हजार की सब्सिडी , ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो