scriptGold Silver Price: सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव | Gold silver price on 13 April 2024 Check latest rates | Patrika News
लखनऊ

Gold Silver Price: सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Silver Price: सोने- चांदी की कीमतों में प्रतिदिन बढ़ोतरी जारी है। चांदी पहली बार 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है, जबकि सोने का भाव 74,000 रुपए प्रति दस ग्राम के करीब तक चला गया है।

लखनऊApr 13, 2024 / 04:35 pm

Anand Shukla

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी को देखते हुए भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को पांच जून की डिलीवरी के लिए सोने का वायदा भाव बढ़कर 72,423 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2,395.29 डॉलर प्रति औंस है।
एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में 779 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई, जो पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव 71,644 रुपये से 1.09 फीसद अधिक है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,380 रुपए
देश भर के प्रमुख शहरों में खुदरा सोने की कीमतों में कुछ बदलाव आया है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 72,380 रुपए, जबकि मुंबई में 72,230 रुपए प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में सबसे ज्यादा 73,370 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि बेंगलुरु और कोलकाता में यह लगभग 72,230 रुपए है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। इस साल सोने की कीमतों में लगभग 15 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक है।

Hindi News / Lucknow / Gold Silver Price: सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची, जानिए 24 कैरेट गोल्ड का भाव

ट्रेंडिंग वीडियो