कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती है सपा, बसपा और जीजीपी भी करेगी वोटों का बंटवारा
दीवाली पर तेजी से हो रही जमीन की खरीददारी
दीवाली के शुभ मुहूर्त पर लोगों ने वाहन और ज्वैलरी खरीदी के साथ ही प्लॉट, जमीन इत्यादि खरीदने के लिए भी बुकिंग करवाई है। उल्लेखनीय है कि सितंबर से मई- जून तक का पूरा समय अच्छी खरीददारी का माना जाता है। इस समय किसानों की उपज भी मार्केट में आने लगती है। इसी कारण यह त्योहारी सीजन व्यापारियों, किसानों और सभी के लिए एक शुभ संकेत लेकर आया है। कोरोना के बाद पहली बार खिला बाजार
जानकार बताते हैं कि कोरोना काल में अचानक से बाजार में मंदी आ गई है। हालांकि, यह पहला मौका है जब अचानक से इतनी ज्यादा बुकिंग हुई है। तीन साल पुरानी मंदी को इस बार के व्यापारिक सीजन से तेजी मिली है। इससे काफी उम्मीदें ऑटोमोबाइल सेक्टर और अन्य बाजार को है। इससे साथ ही बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में कॉलोनी के प्लॉट अन्य भू-खंड खरीदी के लिए एडवांस में काफी लोगों ने बुकिंग करवाई है।