एसजीबी मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) । यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) द्वारा जारी किया जाता है। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बॉन्ड की पहली किस्त 17 से 21 मई के बीच जारी की जाएगी। 25 मई को बॉन्ड का सर्टिफिकेट इश्यू होगा। ग्राहक न्यूनतम एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी पर प्रति ग्राम उन्हें 50 रुपए की छूट भी मिलेगी। लखनऊ के कई ग्राहकों इससे पहले शुरू की गई सीरीज में निवेश कर चुके हैं। कई पुराने व नए ग्राहक इसे लेकर उत्साहित है। सबसे अच्छी बात यह है कि मार्केट में सोने की कीमत के अलावा ग्राहक को सालाना ढाई प्रतिशत का ब्याज भी मिलता है। खुद सरकार द्वारा इसे मान्यता दी गई है।