scriptGold price today 12 December: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, आज फिर गिरे दाम, जानिये आज का रेट | Gold price today 12 December 2020 latest Gold Price in my City | Patrika News
लखनऊ

Gold price today 12 December: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, आज फिर गिरे दाम, जानिये आज का रेट

सोने के साथ चांदी में भी जोरदार गिरावट
पिछले दाे माह में आठ हजार रुपये तक सस्ता हुआ

लखनऊDec 12, 2020 / 10:00 am

रफतउद्दीन फरीद

goldprice.jpg

gold rate

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. लगातार तीसरे दिन सोने और चांदी में अच्छी खासी गिरावट आई है। पिछले तीन दिनों में सोना उम्मीद से ज्यादा सस्ता हुआ है। अगर आप भी भी सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं या गहने बनवाना चाहते हैं तो यह सीजन आपके लिये यह बहुत सही समय है। पिछले दो माह में सोना लगातार गिरावट के साथ 8 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। जहां आज चांदी एक ग्राम का रेट 63 रुपये, 8 ग्राम 504, 10 ग्राम का 630 व 100 ग्राम का रेट 6300 व एक किलो ग्राम का रेट 63000 रुपये रहा। आज चांदी 400 रुपये सस्ती हुई।

 

सोने के दाम में लगातार तीसरे दिन भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। पिछले तीन दिनों में सोना उम्मीद से अधिक सस्ता हुआ है। सोना चांदी या जेवरात खरीदने की ख्वाहिश रखने वालों के लिये यह खरीदारी का बिल्कुल सही समय है। पिछले दो माह में सोना लगातार गिरावट के साथ 8 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में सोने का मूल्य प्रति 10 ग्राम 102 रुपये और गिर गया। इसके साथ ही सोना प्रति 10 ग्राम 48,594 रुपये पर आ गया। इसी तरह चांदी में भी गिरावट लगातार बनी हुई है। चांदी की कीमत 16 रुपये कम होकर 62,734 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है।


लखनऊ में 22 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 48,050 रुपये पर आ गए हैं, जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 52,420 रुपये है। पिछले तीन दिनों में लखनऊ में 22 कैरेट सोने (प्रति 10 ग्राम) के दाम में 760 रुपये, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमतों में 770 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।


सितंबर के महीने से सोने में गिरावट लगातार जारी है। लखनऊ में सितंबर के महीने में 22 कैरेट सोने का दाम 1200 रुपये तक गिरा था। एक सितंबर को 10 ग्राम की कीमत 50,400 रुपये थी तो 30 सितंबर को यह घटकर 50,400 पर आ गई। 24 कैरेट सोने में भी प्रति 10 ग्राम 1330 रुपये की गिरावट देखने को मिली। एक सितंबर को जहां 10 ग्राम की कीमत 55,000 रुपये रही तो 30 सितंबर को गिरावट के साथ यह 53,670 पर आ गई।


इसी तरह एक अक्टूबर 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 48,950 रहा तो इसमें थोड़ी तेजी देखने को मिली और यह 30 अक्टूबर तक 49,200 पर पहुंचा। हालांकि एक अक्टूबर को 53,420 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा 24 कैरेट गोल्ड 30 अक्टूकर को गिरकर 52,670 रुपये पर आ गया।


एक नवंबर को 10 ग्राम सोना जहां 49,210 रुपये बिका 22 कैरेट का सोना 30 नवंबर को 2360 रुपये गिरकर 46,850 रुपये पर आ गया। 24 कैरेट गोल्ड भी इस दौरान नरम पड़ा। एक नवंबर को यह 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 30 नवंबर को 840 टूटकर 51,100 रुपये पर आ गया। इधर दिसंबर में भी सोने के दाम में उथल-पुथल लगातार जारी रही।

//?feature=oembed

Hindi News / Lucknow / Gold price today 12 December: सोना खरीदने का सबसे अच्छा मौका, आज फिर गिरे दाम, जानिये आज का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो