scriptUP News : यूपी का वो गांव, जहां जाने के लिए लगता है टिकट, आखिर क्‍या है खासियत? | Ghazipur district village Khurpi Nature go to ticket in UP | Patrika News
लखनऊ

UP News : यूपी का वो गांव, जहां जाने के लिए लगता है टिकट, आखिर क्‍या है खासियत?

UP News : यूपी में एक ऐसा गांव है। जहां जाने के लिए आपको टिकट खरीदनी पड़ेगी। जी हां, चौंकिए मत, इस गांव की खासियत ही ऐसी है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

लखनऊApr 11, 2023 / 09:39 pm

Vishnu Bajpai

Ghazipur Khurpi Nature Village
यूपी में एक ऐसा गांव है। जहां जाने के लिए आपको टिकट खरीदनी पड़ेगी। जी हां, चौंकिए मत, इस गांव की खासियत ही ऐसी है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। इस बेहद खास गांव को बसाया है एमबीए की पढ़ाई करने वाले एक युवा ने। जिला गाजीपुर का ये गांव इतना खास हो गया है कि अब लोग यहां दूर-दूर से घूमने के लिए आते हैं।
इस गांव में जाने के लिए 20 रुपए का लगता है टिकट
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ऐसा गांव है, जहां जाने के लिए आपको 20 रुपए का टिकट खरीदना पड़ता है। यह गांव गाजीपुर जिला मुख्‍यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। इसका नाम है खुरपी नेचर विलेज। जैसा कि नाम में ही नेचर जुड़ा है, ये गांव आपको प्रकृति के नजदीक ले जाता है। इस गांव में चिड़ियाघर है। किताबों का बगीचा है। तालाब में आधुनिक तकनीक से एकीकृत मछली और मुर्गी पालन हो रहा।
यह भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा को बरेली से क्यों है इतना लगाव, जानते हैं इसके पीछे की कहानी?

तालाब में नीचे मछली और ऊपर मुर्गी पालन
इतना ही नहीं, नीचे तालाब में मछली और ऊपर मुर्गी पालन किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए फ्री खाने की व्‍यवस्‍था तो सेना की तैयारी कर रहे छात्रों के ओपेन जिम भी है। तालाब किनारे बैठकर कुल्‍हड़ चाय आनंद भी ले सकते हैं तो घुड़सवारी और बोटिंग भी है और देसी खाना भी मिलेगा और इस गांव को बसाया है युवा सिद्धार्थ राय ने। एमबीए की पढ़ाई के बाद उन्‍होंने नौकरी की और एक दिन गांव लौट आए। अब आप पढ़िए खुरपी विलेज के पूरे मॉडल की कहानी सिद्घार्थ की जुबानी..
क्यों चर्चा में है खुरपी विलेज का मॉडल
गाजीपुर का खुरपी विलेज अपनी सुंदरता के अलावा अपने मॉडल पर भी इतरा रहा है। देशी मुर्गी का पालन हो रहा। अंडे बाजार में बेचे जा रहे। इस काम में 4 से 5 लोग लगे हैं, जो आसपास के ही हैं। इसके अलावा 50 से ज्‍यादा दूसरे मवेशी भी हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में फिर करवट ले रहा मौसम, विशेषज्ञों ने जताई ‌चिंता, जानिए कब मिलेगी राहत?

मिथेन गैस निकालकर गोबर को केंचुओं के हवाले कर दिया जाता है। केंचुएं उसे खाकर और चालकर जैविक खाद में बदल दे रहे। इस खाद को अपने खेत में तो डाला ही जा रहा, बाहर किसानों को बेचा भी जा रहा। इस विलेज में गाय, बकरी, मछली पालन, बत्तख, मुर्गा, केचुआ, खरगोश और तीतर हैं। शुतुरमुर्ग भी है जिनके साथ लोग सेल्‍फी खिंचाने आते हैं।
अब बताते हैं आखिर कैसे बना खुरपी विलेज
खुरपी विलेज लगभग डेढ़ एकड़ में फैला है। इसे स्‍वरोजगार की एक श्रृंखला के रूप में देखा जा रहा। इसके बारे में सिद्धार्थ बताते हैं, ‘एमबीए करने के बाद बेंगलुरु गया और वहां अच्‍छे पैकेज पर नौकरी भी की। 2014 में इस मॉडल को लेकर ख्‍याल आया और लोकसभा चुनाव के समय अपने गांव लौट आया। उसके बाद रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के साथ जुड़ा और उनके साथ काम किया, उनका निजी सचिव भी रहा।’
यह भी पढ़ें

माफिया डॉन बृजेश सिंह ने दिए 51 लाख रुपये, भाजपा विधायक ने ऐसा क्यों कहा? देखें वीडियो

सिद्घार्थ आगे बताते हैं “वाराणसी हाई-वे से लगभग 5 किलोमीटर दूर अगस्ता गांव के पास खेतों के बीच में अपने मित्र अभिषेक के साथ सबसे पहले लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में गाय पालन शुरू किया। दूध का कारोबार शुरू किया। धीरे-धीरे अगल बगल के गांव वालों को गाय और भैंस के लिए आर्थिक मदद की और उनके दूध खरीदना शुरू कर दिया।
गायों को खिलाया जाने वाला अनाज गोबर में निकलता देख मुर्गी पालन का ख्‍याल आया। गायों के गोबर को मुर्गियों देना शुरू कर दिया। बचे हुए गोबर के अवशेष को केंचुए की मदद से देसी खाद बनाकर पैक किया जाने लगा। बीच में एक तालाब बनाकर मछली पालन, बत्तख पालन का कार्य शुरू हो गया। आज के समय हमारे साथ सैंकड़ों लोग जुड़े हैं और किसी न किसी तरीके से उनकी आय हो रही है।”
यह भी पढ़ें

अतीक को लेकर साबरमती जेल से यूपी पुलिस रवाना, जया पाल ने फिर उठाई ये मांग

प्रभु की रसोई में सब के लिए खाना
खुरपी विलेज में प्रभु की रसोई है जहां रोजाना 100 से 150 लोगों का खाना बनता है। ये खाना उन गरीबों के लिए है, जिन्हें दो टाइम खाना नसीब नहीं होता। सिद्धार्थ बताते हैं ‌कि जब मैं गांव आया तो देखा कि गरीबों को खाने की दिक्‍कत है। उसे ध्‍यान में रखकर प्रभु की रसोई की शुरुआत की।
यहां रोजाना आम लोगों के दिए दान से खाना बनता है। सिद्धार्थ इसके लिए हर साल कई राज्‍यों का दौरा करते हैं दान में मिले अनाज को प्रभु की रसोई को सौंप देते हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस गांव में नहीं हो पा रही कुंवारों की शादी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

युवाओं के लिए जिम, लड़कियों के लिए सिलाई मशीन और किताबों का बगीचा
सिद्धार्थ बताते हैं “पूरा देश जानता है कि देश सेवा में जिला गाजीपुर कितना आगे रहा है, लेकिन जहां मैं रहता हूं, उस क्षेत्र में युवाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इसके ध्‍यान में रखकर हमने एक ऐसा जिम शुरू कराया, जहां युवा सुबह शाम कसरत कर सकें।
इसके अलावा सेना की तैयारी में जुटे युवाओं को रसोई में खाना भी मिलता है। लड़कियों के लिए सिलाई मशीन और कंप्‍यूटर सेंटर हैं, जहां गांव की लड़कियां खुद को पारंगत कर सकती हैं। इसके अलावा किताबों का बगीचा भी जहां हर कोई अपने मतलब की किताबें पढ़ सकता है। इस किताबें पढ़कर लौटानी होती हैं।

Hindi News / Lucknow / UP News : यूपी का वो गांव, जहां जाने के लिए लगता है टिकट, आखिर क्‍या है खासियत?

ट्रेंडिंग वीडियो