scriptअब इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर आराम से कर सकते हैं सफर, 15 रुपये की होगी बचत | General Ticket Facility Started in These Trains | Patrika News
लखनऊ

अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर आराम से कर सकते हैं सफर, 15 रुपये की होगी बचत

कोरोना के कारण 18 महीनों के बाद आम लोगों के लिए फिर से ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो चुकी है। 10 दिसंबर से यह सुविधा शुरू हुई है जिसमें यात्री10 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन एक बार फिर से इन ट्रेनों में जनरल टिकट यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है।

लखनऊDec 10, 2021 / 07:37 pm

Karishma Lalwani

General Ticket Facility Started in These Trains

General Ticket Facility Started in These Trains

लखनऊ. कोरोना के कारण 18 महीनों के बाद आम लोगों के लिए फिर से ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू हो चुकी है। 10 दिसंबर से यह सुविधा शुरू हुई है जिसमें यात्री10 ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर कर सकते हैं। रेलवे प्रशासन एक बार फिर से इन ट्रेनों में जनरल टिकट यात्रियों के लिए शुरू कर रहा है। अब ट्रेन में जनरल टिकट पर पहले के मुताबिक 15 रुपये कम खर्च करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट

बता दें, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी, लखनऊ-चंडीगढ़, गोमती एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-दिल्ली, पद्मावत, बरेली-वाराणसी नौचंदी, बरेली-प्रयागराज संगम ऊंचाहार, अयोध्या- दिल्ली, वाराणसी-शटल सेवा में अब से जनरल टिकट पर की सफर किया जा सकेगा। इसमें रेल आरक्षण की भी आवश्यकता नहीं बनेगी।
15 रुपये की बचत

दरअसल, 2020 में कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लग गया था। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ था। कई ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी। अधिक भीड़ न हो इसके लिए रेलवे ने जनरल क्लास का सफर बंद कर दिया था। अब कोरोना से हालात ठीक होते देख रेलवे ने जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है। एक दिसंबर से पद्मावत, अयोध्या फैजाबाद एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के सेकंड सिटिंग क्लास का रिजर्वेशन बंद कर दिया था और इंटरसिटी ट्रेनों में पहले की तरह जनरल क्लास के लिए सफर करने की इजाजत दे दी थी। हालांकि सेकंड सिटिंग क्लास का रिजर्वेशन अभी तक लागू होने से यात्रियों को टिकट के लिए 15 रुपये अधिक देना पड़ रहा था, लेकिन अब जनरल क्लास के टिकट लेकर लोग आराम से यात्रा कर सकते हैं।

Hindi News / Lucknow / अब इन ट्रेनों में जनरल टिकट पर आराम से कर सकते हैं सफर, 15 रुपये की होगी बचत

ट्रेंडिंग वीडियो