scriptGround Breaking Ceremony 3.0: अडाणी बोले- 70 हजार करोड़ से 30 हजार लोगों को देंगे नौकरी | Gautam Adani Addressed in Uttar Pradesh Ground Breaking Ceremony | Patrika News
लखनऊ

Ground Breaking Ceremony 3.0: अडाणी बोले- 70 हजार करोड़ से 30 हजार लोगों को देंगे नौकरी

Ground Breaking Ceremony: शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्ष्ता में राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। सेरेमनी में मौजूद उद्योगपति गौतम अडाणी ने केंद्र की मोदी सरकार में बेहतर व्यवस्थाएं और प्रदेश की योगी सरकार में बेहतर कानून व्यवस्था की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यूपी में इनवेस्टमेंट को लेकर बड़ा ऐलान किया।

लखनऊJun 03, 2022 / 02:20 pm

Karishma Lalwani

gautam_adani.jpg

Gautam Adani

रोजगार, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इंसवेस्टमेंट समिट के तौर पर तीसरी बार उत्तर प्रदेश में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, हीरनंदानी शामिल हुए। इस दौरान गौतम अडाणी ने यूपी में 70 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट का ऐलान किया। उन्होंने कहा, ‘मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे दो महान नेताओ के साथ मिलने का मौका मिला जो भारत को नया भारत बनाने के लिए सतत प्रयासरत हैं। जब उत्तर प्रदेश सफल होगा तभी देश आगे बढ़ेगा, इसी लिए उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित हुई, ये देश मे सबके सामने है, हम इतने राज्यों में काम करते हैं, लेकिन हमे उत्तर प्रदेश के गवर्नेंस में निर्णय लेने की क्षमता अभूतपूर्व है। आपका विजन प्रधानमंत्री जी के विजन से मेल खाता है। अडानी ग्रुप 70 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रदेश में कर रहा है, जिसमें 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं सोच भी बदलता हूँ, मैं नजरिया भी बदलता हूँ,बदलता नहीं तो सिर्फ लक्ष्य नही बदलता हूं। वहीं, हीरा व्यापरी और रीयल इस्टेट हीरानंदानी ने यूपी में अगले पांच साल प्रत्येक वर्ष 1000 करोड़ केवल डेटा सेंटर में ही निवेश करने का ऐलान किया।
बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा यूपी

हीरानंदानी ने कहा कि पीएम और सीएम का कॉम्बिनेशन डबल इंजन की गाड़ी जैसा है। इस साल अगस्त में पहले डेटा सेंटर पार्क के साथ लाइव होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश बुलेट ट्रेन की रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है ,स्पीड ऑफ बिजनेस बहुत तेज है। कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में मैं 40 वर्षों से हूं, लेकिन इतना बदलाव मैंने कभी नहीं देखा। मैं निवेदन करता हूं कि इस अगस्त में हमारे शुरू होने वाले डेटा सेंटर की शुरुआत के समय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी उपस्थित रहें। वर्तमान यूपी सरकार निवेशकों का अभूतपूर्व सहयोग कर रही है।
यह भी पढ़ें

UP Ground Breaking Ceremony : पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी पावर

350 करोड़ के विभिन्न मदों में इन्वेस्टमेंट

सेरेमनी में मौजूद आक्सीजन ग्रुप के चैयमैन मैथ्यू एरिसन ने कहा कि हमारी कंपनी 350 करोड़ का विभिन्न मदों में इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार में औद्योगिक विकास विभाग ने काफी कम समय में हमें जमीन अलॉट कर दिए और बेहतरीन कार्य प्रणाली के तहत हम जल्द ही काम भी शुरू कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक रफ्तार काफी तेज है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हम उसके साथ जुड़े। मैथ्यू ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में काम करके उत्साहित हैं। हम तेजी से अपने प्रोजेक्ट में निवेश बढ़ा रहे हैं। हम गर्व के साथ भारत मे काम करने की अनुशंषा करते

Hindi News / Lucknow / Ground Breaking Ceremony 3.0: अडाणी बोले- 70 हजार करोड़ से 30 हजार लोगों को देंगे नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो