Lucknow News: सर्विलांस टीम ने बरामद किये 15 लाख कीमत के फोन, जानिए क्या बोले डीसीपी उत्तरी
जज दुर्गेश पांडे ने सुनाया फैसला अवगत कराना है कि जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के दो मुकदमों में एमपी, एमएलए कोर्ट जनपद गाजीपुर के जज दुर्गेश पांडे के माध्यम से सुनवाई जिसका विवरण है।थाना करंडा जनपद गाजीपुर
वाद संख्या-557/2012
आरोप पत्र -01- ए-26 दिनांक 27.05.2011, वादी- चंद्रकांत सिंह थानाध्यक्ष करंडा गाजीपुर बनाम:-1 मुख्तार अंसारी पुत्र स्व. सुभान अल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला मोहल्ला युसूफपुर कस्बा व थाना महमूदाबाद जनपद गाजीपुर
थाना महमूदाबाद जनपद गाजीपुर
वाद संख्या-10A/2010
आरोप पत्र -1- ए-163 दिनांक 24-11-2009
वादी- मीर हसन पुत्र मु. इजराइल निवासी मलिकपुरा थाना मोहम्मदाबाद गाजीपुर बनाम- 1- मुख्तार अंसारी पुत्र स्व. सुभान अल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला मुहल्ला युसूफपुर कस्बा व थाना महमूदाबाद जनपद गाजीपुर।
कुल गवाहों की संख्या 6 है। जिसमें 2 लोगों की गवाही हो चुकी है और 4 लोगों की मृत्यु हो गई, जिसमे अग्रिम तिथि 20.05.23 नियत की गई है।