scriptगणेशोत्सव 2024: बप्पा के दरबार में सुरक्षा और समर्पण का संदेश, 11 दिनों तक मचेगी धूम | Ganeshotsav 2024 Message of safety and dedication in Bappa court, there will be a bang for 11 days | Patrika News
लखनऊ

गणेशोत्सव 2024: बप्पा के दरबार में सुरक्षा और समर्पण का संदेश, 11 दिनों तक मचेगी धूम

Ganeshotsav 2024 : गणेशोत्सव की शुरुआत आज से हो रही है, और देशभर में बप्पा के भक्तों के बीच उल्लास का माहौल है। अलग-अलग स्थानों पर आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव में न केवल भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाएगी, बल्कि महिला और बेटी सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।

लखनऊSep 07, 2024 / 08:38 am

Ritesh Singh

Lucknow Ganeshotsav 2024

Lucknow Ganeshotsav 2024

Lucknow Ganeshotsav 2024 : मंगलमूर्ति भगवान गणेश का उत्सव आज से धूमधाम के साथ शुरू हो रहा है। पूरे देश में गणेशोत्सव को लेकर भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस बार गणेश महोत्सव के दौरान विभिन्न आयोजन स्थलों पर बेटी और महिला सुरक्षा के संदेश को प्रमुखता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए चलेगी 7000 रोडवेज बसें, 550 शटल बसों का भी संचालन

श्री गणेश प्राकट्य कमेटी द्वारा आयोजित 19वां श्री गणेश महोत्सव, 7 से 17 सितंबर तक झूलेलाल वाटिका, हनुमान सेतु के पास आयोजित किया जा रहा है। संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि बप्पा के दरबार थीम का मुख्य द्वार एक महलनुमा संरचना के रूप में तैयार किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 85 फीट होगी। पंडाल 14,000 वर्ग फुट में वातानुकूलित और वाटर प्रूफ बनाया गया है। मूर्ति की स्थापना आज सुबह 9 बजे होगी। महामंत्री सतीश अग्रवाल के अनुसार बप्पा की मूर्ति मुंबई के सिद्धिविनायक की तर्ज पर 5.3 फीट की बनाई गई है, जो दक्षिण भारतीय शिल्प की झलक प्रस्तुत करेगी।
यह भी पढ़ें

UP Rain Alert: हरदोई और सीतापुर में बारिश के साथ वज्रपात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

अलीगंज में गणेश महोत्सव का आयोजन मां सिद्धेश्वरी सेवा कटंब द्वारा 7 से 17 सितंबर तक मां सिद्धेश्वरी मंदिर परिसर में किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल सांवरिया ने बताया कि यहां भगवान गणेश की प्रतिमा 3 फीट की होगी, जो महिला और बेटी सुरक्षा का संदेश देगी। 17 सितंबर को भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन होगा, और प्रत्येक दिन भक्तों को मोदक का प्रसाद वितरित किया जाएगा। गुलाब वाटिका अपार्टमेंट में तीन दिवसीय गणेशोत्सव भी आज से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें

UP Government: यूपी सिपाही भर्ती: दिसंबर में रिजल्ट, छह महीने में नौकरी 

अमीनाबाद का राजा गणेश उत्सव मंडल द्वारा आयोजित 34वें वर्ष का महोत्सव इस बार 7 दिनों तक चलेगा। मूर्ति स्थापना आज दोपहर 1 बजे होगी, और 13 सितंबर को शाम 4 बजे शोभा यात्रा के साथ श्री गणेश मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। आयोजन स्थल पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, और 17 सितंबर को मूर्ति विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: तीन दिनों तक बारिश का कहर, 72 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें IMD का ताजा अनुमान

इस बार के गणेश महोत्सव में आयोजकों ने भक्तों के लिए विशेष तैयारियां की हैं, ताकि सभी भक्त बप्पा के दरबार में आकर अपनी श्रद्धा और भक्ति अर्पित कर सकें। इस उत्सव में बेटी और महिला सुरक्षा के संदेश को प्रमुखता देने के साथ-साथ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / गणेशोत्सव 2024: बप्पा के दरबार में सुरक्षा और समर्पण का संदेश, 11 दिनों तक मचेगी धूम

ट्रेंडिंग वीडियो