यूपी के 15 करोड़ जनता को मिलेगा फायदा सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज की कैबिनेट बैठक में हमने मुफ्त राशन योजना को अगले तीन महीने तक और बढ़ाने का फैसला किया है। यूपी के 15 करोड़ लोगों को खाद्यान्न संग दाल, नमक, चीनी आदि मिलता रहेगा। योजना मार्च 2022 में खत्म हो रही थी। अबकी भाजपा की जीत में मुफ्त राशन की इस योजना का जबरदस्त प्रभाव रहा है।
योगी आदित्यनाथ 2.0 सरकार का पहला बड़ा फैसला सीएम योगी ने बताया कि, हमने नव गठित सरकार का पहला प्रधानमंत्री अन्न योजना को तीन महीने तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू हुई थी। देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था। पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। हमारी पहली कैबिनेट ने यह निर्णय लिया है।
मुफ्त राशन योजना उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण काल में भाजपा सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की थी। यह योजना नवंबर 2021 तक थी। पर मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा सरकार ने ब्रह्मास्त्र चला। फ्री राशन योजना को मार्च 2022 तक जारी रखने का ऐलान किया। अब सरकार इस योजना को लोकसभा चुनाव 2024 तक विस्तार देने की तैयारी में है। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज और पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) दिया जाता है। साथ ही में मुफ्त रिफाइंड तेल, नमक व चने भी दिया जाता है।