scriptयूपी में ग्रामीण आवास योजना के तहत मिल रहे मुफ्त के घर, ऐसे करें फटाफट आवेदन | Free houses are available under the Rural Housing Scheme in UP apply immediately | Patrika News
लखनऊ

यूपी में ग्रामीण आवास योजना के तहत मिल रहे मुफ्त के घर, ऐसे करें फटाफट आवेदन

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत प्रदेश सरकार बेघर लोगों को फ्री में घर देती है। यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो आवेदन कर सकते हैं।

लखनऊOct 15, 2022 / 03:03 pm

Jyoti Singh

free_houses_are_available_under_the_rural_housing_scheme_in_up_apply_immediately.jpg

यूपी में ग्रामीण आवास योजना के तहत मिल रहे मुफ्त के घर

UP Gramin Awas Yojana: अगर आप भी चाहते हैं कि आपका अपना सपनों का घर हो तो आपके लिए यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना बेहतर विकल्प है। उत्तर प्रदेश की यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022 के तहत प्रदेश सरकार बेघर लोगों को फ्री में घर देती है। खास तौर से यह योजना उन्हीं लोगों के लिए चलाई गई है, जिनके पास रहने के लिए अपना घर नहीं होता है। इस योजना का नाम ही पंडित दीन दयाल मुफ्त आवास योजना रखा गया है। इसके अलावा यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार एलआईजी, एमआईजी 1 श्रेणी में भी लोगों को सस्ते घर मुहैया करवाती है।
लकी ड्रा निकालकर विजेताओं का चयन

दरअसल, प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि यहां कोई भी परिवार, जो गंदी बस्तियों में रह रहा है, वह परिवार पुनर्वास से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार कम से कम कीमत पर एलआईजी घर बनवा रही है। वहीं जिन परिवारों की आय कम है, उन्हें भी इस योजना का पूरा लाभ दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। जिससे उन्हें मुफ्त में घर मिल सके। बता दें कि सरकार की इस योजना के तहत गरीब कल्याण कार्ड के माध्यम से मुफ्त घर उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए लकी ड्रा निकालकर विजेताओं का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़े – दीवाली से पहले ये बिजनेस आइडिया आपको कर देगा मालामाल, होगी नोटों की बारिश

आवेदक को चार श्रेणियों में बांटा गया है

यूपी मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिन परिवारों को घर दिया जाएगा, उन्हें चार श्रेणियों में बांटा गया है। ये श्रेणी LIG, EWS, MIG, HIG हैं। इसमें सबसे सस्ती कीमत के घर LIG और EWS श्रेणी में आते हैं, जिनकी कीमत 6 लाख से 11 लाख तक की है। इन घरों की कीमत बाकी घरों की तुलना में 40% कम है। परियोजना के पूरा होने के बाद लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण लक्की ड्रा के जरिए भाग्यशाली विजेताओं का नाम घोषित करेगा। वहीं केंद्र और राज्य सरकार EWS श्रेणी के लोगों को धन राशि दान दे रही है।
केंद्र सरकार : 1,50,000/-

राज्य सरकार : 1,00,000/-

यह भी पढ़े – दस साल से पुराने आधार कार्ड के लिए UIDAI का निर्देश जारी, फौरन कराएं ये काम

इन महत्वपूर्ण दस्तावेज का होना जरूरी
यदि आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। जैसे कि आवेदक की राशन कार्ड की कॉपी, उप्र का मूल निवास प्रमाण पत्र, मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, परिवार का आय प्रमाण पत्र। इसके अलावा आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदनकर्ता के परिवार में किसी का भी अपना घर नहीं होना चाहिए। आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो।
योजना के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले https://upavp.in/ पर क्लिक करें।
आवास योजना के लिंक को ढूंढे और ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
फॉर्म में पूँछी जाने वाली सभी जानकारी भरें।
फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Hindi News / Lucknow / यूपी में ग्रामीण आवास योजना के तहत मिल रहे मुफ्त के घर, ऐसे करें फटाफट आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो