scriptप्रदेश सरकार का तोहफा, राखी पर बहनों के लिए माफ किया ये शुल्क | free city bus rides to women by up government on rakshabandhan | Patrika News
लखनऊ

प्रदेश सरकार का तोहफा, राखी पर बहनों के लिए माफ किया ये शुल्क

– प्रदेश सरकार ने माफ किया शुल्क
– रक्षाबंधन पर मुफ्त सिटी बस सुविधा महिलाओं के लिए
– सिर्फ एक दिन मिलेगी सुविधा

लखनऊAug 04, 2019 / 02:35 pm

Karishma Lalwani

rakshabandhan and yogi adityanath

प्रदेश सरकार का तोहफा, राखी पर बहनों के लिए माफ किया ये शुल्क

लखनऊ. रक्षाबंधन (Rakshabandhan) करीब है और ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राखी के खास दिन पर महिलाओं को मुफ्त सिटी बस की सुविधा देने का फैसला किया है। प्रदेश के सात शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा से चलने वाली सिटी बसों में महिलाओं को मुफ्ता यात्रा मुहैया कराई जाएगी। नगर विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। संयुक्त सचिव नगर विकास राधे कृष्ण की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि शासन ने रक्षाबंधन पर महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया है। यह एक दिन की सुविधा है यानी कि सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: महंगी बिजली दरों से परेशान, उप्र उपभोक्ता परिषद ने की बढ़ोतरी प्रस्ताव वापस लेने की मांग

गौरतलब है कि पिछले साल भी उप्र सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा देकर राखी का तोहफा दिया था। सरकार ने पिछले साल की तरह इस साल भी बहनों को नायाब तोहफा दिया है। महिलाओं के लिए राइड फ्री है लेकिन पुरुषों को टिकट देकर बैठना होगा।

Hindi News / Lucknow / प्रदेश सरकार का तोहफा, राखी पर बहनों के लिए माफ किया ये शुल्क

ट्रेंडिंग वीडियो